Kisan Andolan: किसान आंदोलन को देंगे जन आंदोलन का रूप, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया निर्णय

नरेन्द्र सहारण, रोहतक : Kisan Andolan: किसान आंदोलन को अब जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश से जिला व गांव स्तर तक आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिसमें महिला, बेरोजगार, युवा व छात्र संगठनों को जोड़ा जाएगा। यह निर्णय शनिवार को रोहतक में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय को-आर्डिनेशन कमेटी की विस्तारित बैठक में लिया गया। आठ सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने छोटूराम धर्मशाला में बैठक का संचालन किया। जिसमें सरकार पर किसानों की मांगें पूरी न करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। आगामी आठ अप्रैल को चंडीगढ़ और 21 मई को पंजाब के जगरांव में महापंचायत करने का भी लिया निर्णय लिया गया है। आठ सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में डा. दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल, सत्यवान, इंद्रजीत सिंह, आशीश मित्तल, केडी सिंह, चंद्र शेखर, जोगेंद्र नैन शामिल रहे।

विभिन्न तबकों के सम्मेलन और जनपंचायतें आयोजित होंगी

बैठक के बाद एसकेएस नेताओं ने मीडिया कर्मियों से बातचीत भी की। जिसमें कहा कि राष्ट्रीय बैठक में अलग-अलग प्रदेशों में देश में चल रहे किसान आंदोलन को जनांदोलन का रूप देने की दिशा काम करने का निर्णय लिया है। इस जनांदोलन में ट्रेड यूनियनों, खेत मजदूर, छात्र-युवा, महिला व सामाजिक संगठनों को साथ जोड़ कर व्यापक प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। राज्य आधारित रणनीति बनाने के लिए विभिन्न तबकों के सम्मेलन और जनपंचायतें आयोजित की जाएंगी।

यह रहे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से जोगेंद्र सिंह उगराहां, रविंद्र पटियाला, पी कृष्ण प्रसाद, डा.सुनीलम, बलदेव सिंह निहालगढ़, रलदू सिंह मानसा, अमरीक सिंह, प्रेम सिंह गहलावत, कंवर जीत सिंह, सुरेश कौथ, रत्न सिंह मान, जोगेंद्र सिंह नैन, विकास सीसर , किरणजीत शेखों, दलजीत डागर, जयकर्ण मांडौठी, रणबीर मलिक, कुलदीप पूनिया, सुमित दलाल, गुरभजन सिंह मौजूद रहे।

Tag- Haryana News, Kisan Andolan, farmers Protests, United Kisan Morcha

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed