KKR vs DC: ईडन गार्डन्स में चली फिल साल्ट की आंधी… कोलकाता ने लगाया जीत का ‘सिक्सर’, दिल्ली हारी
कोलकाता, बीएनएम न्यूज : IPL 2024, KKR vs DC : पिछले मैच में पंजाब के हाथों ऐतिहासिक हार के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे कोलकाता के गेंदबाजों ने सोमवार को उसी ईडन गार्डेंस स्टेडियम में दिल्ली के विरुद्ध जबर्दस्त तरीके से वापसी करते हुए उसकी मजबूत बल्लेबाजी का गर्दा उड़ा दिया। बाकी कसर आरंभिक बल्लेबाज फिल साल्ट ने पूरी कर दी। पिछले दो मैचों में 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दिल्ली इस बार पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन ही जोड़ पाई। कोलकाता ने इसके जवाब में 16.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 157 रन बना डाले। इस सत्र में कोलकाता की दिल्ली पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले कोलकाता ने आइपीएल में अपना अब तक का सर्वाधिक स्कोर 272 बनाते हुए दिल्ली को 106 रनों से करारी शिकस्त दी थी। जबकि ईडन गार्डेंस में कोलकाता ने 10 मैचों में आठवीं बार दिल्ली को हराया है।
बदला नजारा
कौन कहेगा, इसी ईडन गार्डेंस में महज दो दिन पहले पंजाब 262 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को आसानी से साधकर आइपीएल ही नहीं, बल्कि टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी ‘चेज मास्टर’ बनी थी। 48 घंटे बीतते न बीतते पूरा नजारा बदल गया। पिछले कुछ मैचों से बुरी तरह पीटते आ रहे कोलकाता के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए दिल्ली की मजबूती बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। कुछ कैच न छूटे होते तो शायद दिल्ली के इतने रन भी न बन पाते। उसका कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ पाया। शानदार फार्म में चल रहे कप्तान रिषभ पंत, जैक फ्रेजर मैक्गर्क से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स व शाई होप तक किसी का बल्ला नहीं बोला। आठवें नंबर के बल्लेबाज कुलदीप यादव ने सर्वाधिक अविजित 35 रन बनाए।
हड़बड़ में हुई गड़बड़
दिल्ली की खराब बल्लेबाजी का एक प्रमुख कारण तेजी से रन बनाने के चक्कर में हड़बड़ी में बल्लेबाजी भी है। यहां पिछले कुछ मैचों में बने बड़े-बड़े स्कोर को देखकर दिल्ली को लगा कि 200 से कम रन बनाने पर जीतना मुश्किल हो जाएगा लेकिन उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि जिन पिचों पर रन बने थे, यह वह पिच नहीं है।
Chopped 🔛
Sunil Narine enters the wicket-taking party 🥳
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #KKRvDC | @KKRiders pic.twitter.com/lw2WuSMLLO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
गेंदबाजों के नाम मैच
पिच के नाम पर कोलकाता के गेंदबाजों से श्रेय छीन लेना सही नहीं होगा क्योंकि इसी पिच पर कोलकाता के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। पिछले मैच में बेहद शर्मनाक गेंदबाजी के बाद कोलकाता के गेंदबाजों ने जिस तरह से वापसी की है, वह काबिले तारीफ है। अंतिम एकादश में वापसी करने वाले वैभव अरोड़ा ने शुरू में दोहरा झटका दिया तो वरुण चक्रवर्ती ने उससे दिल्ली के बल्लेबाजों को उबरने नहीं दिया।
शानदार साल्ट
कोलकाता के आरंभिक बल्लेबाज फिल साल्ट (68) मैच-दर-मैच विध्वंसक होते जा रहे हैं। उन्होंने 33 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके व पांच छक्के शामिल रहे। आइपीएल में यह उनका चौथा अर्धशतक है। साल्ट ने पंजाब के विरुद्ध पिछले मैच में भी 37 गेंदों पर धुआंधार 75 रन बनाए थे।
… तो क्या सौरव की सुन ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने दो दिन पहले ही आइपीएल में गेंदबाजों की बेरहमी से हो रही पिटाई पर गंभीर चिंता जताते हुए बीसीसीआइ से इस ओर देखने का अनुरोध किया था। दरअसल उनका इशारा परोक्ष तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल सपाट विकेट बनाए जाने की ओर था। उन्होंने कहा था कि गेंद और बल्ले के बीच संतुलन होना जरुरी है। लगता है कि बीसीसीआइ, विशेषकर उनके होम ग्राउंड रहे ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने इसपर विचार किया है। सोमवार को जिस पिच पर मैच हुआ, वह भिन्न विकेट थी। ईडन गार्डेंस के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने खुद इसकी पुष्टि की, हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने इस पिच को गेंदबाजों के अनुकूल बनाने के लिए कुछ किया था या नहीं।
जहां दादा, वहां हम
ईडन गार्डेंस में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के समर्थकों का खेमा बंटा नजर आया। अन्य मैचों के समय कोलकाता का पुरजोर समर्थन करने वाले बहुत से लोग इस दिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए तालियां बजाते दिखे। इसका कारण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जो वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक हैं। मालूम हो कि कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों का सौरव से मजबूत भावनात्मक जुड़ाव है। मैच देखने पहुंचे सुमित पाल व आशीष बनर्जी ने कहा-‘हम तो वहां हैं, जहां हमारे दादा हैं। हम अन्य टीमों के विरुद्ध मैच के समय कोलकाता का समर्थन करते हैं लेकिन अभी दिल्ली का मनोबल बढ़ाने आए हैं।
Tag- IPL 2024, KKR vs DC, Phil Salt, Eden Gardens Kolkata, Kolkata vs Delhi, Rishabh Pant, Kuldeep Yadav
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन