Jaunpur News: कृपाशंकर को आभूषण तो बीपी सरोज को लक्जरी वाहनों का शौक, जानें कितनी है दोनों के पास संपत्ति

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः भाजपा प्रत्याशी के रूप में जौनपुर लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले कृपा शंकर सिंह आभूषणों के और मछलीशहर से नामांकन करने वाले सांसद बीपी सरोज लक्जरी वाहनों के शौकीन है। इन प्रत्याशियों ने नामांकन के समय जो हलफनामा दाखिल किया है, उसमें दोनों प्रत्याशियों ने अधिकतर अचल संपत्ति महाराष्ट्र में दर्शाई है। बीपी सरोज की संपत्ति में पांच साल में तीन करोड़ रुपये की इजाफा हुआ है।

भाजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ ही शपथ पत्र प्रस्तुत कर अपने संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसमें जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह 5.07 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही इन पर 1.15 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।वहीं, मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बीपी सरोज के नाम 21.76 करोड़ की संपत्ति है। ये भूमि और वाहनों के शौकीन के हैं।

कृपाशंकर और उनकी पत्नी दोनों ही असलहों के मालिक

जौनपुर लोस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर की उम्र 73 वर्ष है। इनके पास नकद 9.35 लाख रुपये हैं। बैंक खातों में सेविंग अकाउंट दो लाख 45 हजार 473 तो पत्नी के नाम पांच हजार 609 रुपये हैं। इनके ऊपर एक करोड़ 15 लाख 80 हजार 800 रुपये की देनदारी हैं। ये आभूषणों के भी शौकीन हैं। इनके पास 30 लाख 80 हजार का 440 ग्राम सोना तो इनकी पत्नी के पास 93 लाख 10 हजार का 1330 ग्राम सोना है। पति-पत्नी दोनों ही असलहों के मालिक है। कृपाशंकर के पास एक रिवाल्वर, एक बंदूक, एक राइफल तो पत्नी के नाम भी एक बंदूक है। कृपाशंकर के पास 5.54 एकड़ भूमि है जिसकी कीमत दो करोड़ 63 लाख है। वही पत्नी के नाम 13.11 एकड़ भूमि है,
जिसका बाजार मूल्य 52 लाख 25 हजार है। कृपाशंकर के पास मुंबई के बांद्रा में बेशकीमती फ्लैट है जिसकी कीमत चार करोड़ 63 लाख है।

कृपाशंकर सिंह
नकद – 9,35,456
बैंक में जमा – 3,35,474
सोना – 30,80,000
असलहा – 80,000
जमीन व फ्लैट – 4,63,00,000
——————————
कुल संपत्ति – 5,07,30,930


बीपी सरोज के पास टाटा फार्चूनर, क्वालिस व टाटाहैरियर वाहन

मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार बीपी सरोज ने बताया है कि उनकी उम्र 63 वर्ष है। उनके पास बैंक में कुल 73 लाख रुपये नकद तो पत्नी इंद्रावती सरोज के बैंक खातों में 3.59 लाख रुपये हैं। ये वाहनों के शौकीन हैं। इनके पास टोयटा की फार्चूनर है। इसकी कीमत 2015 के बाजार मूल्य के हिसाब से 34.65 लाख रुपये है। 2004 में छह लाख रुपये में खरीदी गई टोयटा क्वालिस, 2019 में 19 लाख रुपये से खरीदी टाटा हैरियर है। बीपी सरोज के पास तीन लाख रुपये का 55 ग्राम सोना व पत्नी के पास 40 लाख रुपये का 670 ग्राम सोना है। इनके पास असलहे के नाम पर केवल एक 20 हजार रुपये का रिवाल्वर है। इनके पास कुल सकल मूल्य दो करोड़ सात लाख व पत्नी के नाम 43 लाख 40 हजार रुपये है। कुल भूमि 7.5 एकड़ जिसका बाजार भाव एक करोड़ 58 हजार 945 रुपये व पत्नी के नाम 10.3 एकड़ भूमि जिसका बाजार एक करोड़ 78 हजार है। इसके अलावा मुंबई के वासी में बीपी सरोज के नाम से आवास और पत्नी के नाम पर नवी मुंबई में दुकान है। बीपी सरोज के  उपर कोई अपराधिक मुकदमा नहीं है।

बीपी सरोज
नकद – 5,50,000
बैंक में जमा – 77,23,661.38
बीमा – 65,00,000
वाहन – 59,65,000
सोना – 3,00,000
असलहा – 20,000
जमीन व फ्लैट – 19,65,58,945
——————————–
कुल संपत्ति – 21,76,17,606.38

———————————

 

यह भी पढ़ेंः मछलीशहर से बीपी सरोज और जौनपुर से कृपाशंकर सिंह ने किया नामांकन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed