KKR vs LSG, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स Vs लखनऊ सुपर जायन्ट्स मैच में हराने वाले पर अब जिताने का दारोमदार

कोलकाता, बीएनएम न्यूज : KKR vs LSG, IPL 2024: टीम बदल गई है लेकिन जिम्मेदारी वही है। अपने मार्गदर्शन में आइपीएल की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों अनुभवी कोलकाता नाइटराइडर्स को तीन-तीन बार हराने वाले गौतम गंभीर पर इस बार उसी लखनऊ को हराने का दारोमदार है। रविवार को ईडन गार्डेंस स्टेडियम में नाइटराइडर्स सुपर जायंट्स पर पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर लोकेश राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ भी कोलकाता के विरुद्ध अपना शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड कायम रखने को कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कोलकाता के लिए एक बड़ा फायदा यह है कि आरंभिक दो सत्र लखनऊ के मेंटर रहे गंभीर उसके मजबूत व कमजोर पक्षों को बखूबी जानते हैं। इस बारे में गंभीर से पूछने पर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि लखनऊ भी उन्हें उतना ही जानती है, जितना वे उसे। मालूम हो कि गंभीर के मार्गदर्शन में लखनऊ 2022 व 2023 में प्लेआफ में पहुंची थी।

अहम है जीत

 

सत्र भले अभी आरंभिक चरण में है, लेकिन कोलकाता के लिए यह मैच अहम है। कारण, पिछले कुछ सत्रों में देखा गया है कि अच्छी शुरुआत के बाद लगातार एक-दो हार से कोलकाता की लय इस कदर बिगड़ गई कि वह खिताबी दौड़ से ही बाहर हो गई। कोलकाता ने वर्तमान सत्र के पहले तीन मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है, लेकिन चेन्नई ने उसे पहला झटका दे दिया है। कोलकाता अपने घरेलू मैदान से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। लखनऊ के साथ भी कमोबेश ऐसा ही है। उसने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीते, फिर दिल्ली ने उसे हरा दिया। वह भी वापस जीत की पटरी पर चढ़ना चाहेगी।

बदलाव की गुंजाइश

 

एक हार को लेकर कोलकाता की बल्लेबाजी पर सवाल उठाना सही नहीं होगा क्योंकि शाहरुख खान की टीम ने सत्र के पहले तीन मैचों में दो बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। दिल्ली के विरुद्ध तो उसने 272 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था, हालांकि इसके बावजूद उसके मध्यक्रम में बदलाव की गुंजाइश दिख रही है। वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह मध्यक्रम को संभाल नहीं पा रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर भी अब तक खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

रसेल-रिंकू से भारी उम्मीदें

 

ईडन में हर बार की तरह आंद्रे रसेल व रिंकू सिंह से विस्फोटक पारियों की उम्मीदें होंगी। रसेल ने यहां सत्र के पहले ही मैच में 25 गेंदों पर 64 रनों की आतिशी पारी खेली थी। रिंकू का जौहर दिखना अभी बाकी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर सुनील नारायण ने काफी प्रभावित किया है, हालांकि साथी सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए हैं।

लखनऊ को दिखाना होगा दम

 

कप्तान लोकेश राहुल को अच्छी शुरुआत तो मिली है लेकिन वे उन्हें बड़ी पारियों में बदल नहीं कर पाए हैं। क्विंटन डिकाक का बल्ला दो मैच में गरजकर खामोश हो गया है। देवदत्त पडिक्कल अब तक फ्लाप रहे हैं। आयुष बडोनी भी बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं। लखनऊ के मध्यक्रम का दारोमदार निकोलस पूरन व मार्कस स्टोइनिस पर है। लखनऊ के लिए एक बड़ा झटका कूल्हे में जकड़न की वजह से तेज गेंदबाज मयंक यादव का मैच नहीं खेल पाना है, ऐसे में तेज गेंदबाज नवीन उल हक व यश ठाकुर पर काफी दारोमदार होगा। स्पिनर रवि बिश्नोई को भी विकेट चटकाने होंगे।

महंगे साबित हो रहे स्टार्क

 

24.75 करोड़ के मिशेल स्टार्क कोलकाता के लिए महंगा सौदा लगने लगा है। उन्होंने पिछले चार मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं। तीन मैचों में तो वे एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं। गंभीर हालांकि उनके समर्थन में हैं। उन्होंने कहा-‘अभी चार ही मैच हुए हैं, जिनमें से हमने तीन जीते हैं। हरेक खिलाड़ी का अच्छा-बुरा दिन होता है।’ यानी साफ है कि कोलकाता टीम प्रबंधन अभी स्टार्क को कुछ और मौके देने के मूड में है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले दो साल क्या हुआ, उसपर ध्यान नहीं है। यह एक नया दिन है, नई शुरुआत है। लखनऊ एक अच्छी टीम है और हमारी टीम भी अच्छी है।

Tag- KKR vs LSG, IPL 2024, Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Gautam Gambhir, KL Rahul

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed