जानें कौन है शेख शाहजहां, बंगाल में जिसके घर पर छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर किया गया हमला

कोलकाता, BNM News :  उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शुक्रवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के जिस नेता को लेकर ईडी, केंद्रीय बल के जवानों और मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ, वह शाहजहां शेख बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का हाथ पकड़कर तृणमूल में आया था और मल्लिक का बेहद करीबी माना जाता है। मल्लिक राशन वितरण घोटाले में गिरफ्तार होकर वर्तमान में जेल में बंद हैं। शाहजहां का राजनीति में पदार्पण हालांकि वाममोर्चा के शासनकाल में हुआ था। उसके मामा मोसलेम शेख उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में माकपा के कद्दावर नेता व पंचायत प्रधान थे।

राजनीति में कदम रखने से पहले यात्रियों के टिकट की जांच करता था

 

मामा की शह पर शाहजहां ने मछली पालन केंद्र खोला था। उससे पहले वह संदेशखाली-सरबेरिया रूट पर चलने वाले ट्रेकर पर चढ़ने वाले यात्रियों के टिकट की जांच करता था। संदेशखाली के सभी मछली पालन केंद्रों पर मामा-भांजे का नियंत्रण था। बंगाल में सत्ता परिवहन की लहर चलने के साथ ही शाहजहां ने माकपा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 2013 में वह भी ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गया।

तृणमूल के संदेशखाली-1 ब्लाक का अध्यक्ष है शाहजहां

 

मामा ने उस वक्त माकपा का साथ नहीं छोड़ा था और सरबेरिया पंचायत पर भी उनका कब्जा कायम था। मोसलेम ने अपना जो गुट तैयार किया था, शाहजहां ने उसमें दरार पैदा कर दी। बाध्य होकर मामा को भांजे की पार्टी में शामिल होना पड़ गया। शाहजहां वर्तमान में तृणमूल के संदेशखाली-1 ब्लाक का अध्यक्ष है। स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि शाहजहां वाममोर्चा के शासनकाल में बाहुबल से मछली पालन केंद्रों को अपने नियंत्रण में रखता था और तृणमूल के शासनकाल में प्रशानिक क्षमता से। शाहजहां सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहता है इसलिए अपने इलाके में काफी लोकप्रिय है।

शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी के दौरान किया गया हमला

 

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह और जर्जर है। संदेशखाली में ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर बेरहमी से हमला किया, जब उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी की गई.। मुझे संदेह है कि देश विरोधी हमलावरों में रोहिंग्या भी मौजूद हैं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लें और इस अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करें। NIA को भी मामले की जांच करनी चाहिए।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed