Kolkata Doctor Case: महिला चिकित्सक से दरिंदगी मामले में बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरा, जानें ऋतिक,आयुष्मान, करीना और परिणीति ने क्या कहा
मुंबई, बीएनएम यूज : कोलकाता के मेडिकल कालेज में महिला डाक्टरी के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा और चिंता व्यक्त करते हुए बॉलीवुड भी पीड़ित परिवार के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। ऋतिक रोशन,आयुष्मान खुराना, करीना कपूर, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट,ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और मलाइका अरोड़ा आदि ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है कि ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध करने से पहले बार-बार सोचे।
Yes we need to evolve into a society where we ALL feel equally safe. But that is going to take decades. It’s going to hopefully happen with sensitizing and empowering our sons and daughters. The next generations will be better. We will get there. Eventually. But what in the…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 15, 2024
कड़े कदम उठाने ही होंगे
अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ” हमें एक ऐसा समाज विकसित करने जरूरत है जहां हम सभी समान रूप से सुरक्षित महसूस करें। लेकिन इसमें दशकों लगने वाले हैं। उम्मीद है कि ऐसा हमारे बेटे और बेटियों को संवेदनशील और सशक्त बनाने से होगा। अगली पीढ़ियां बेहतर होंगी। फिलहाल ऐसे अत्याचारों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने ही होंगे। एकमात्र तरीका अपराधी को ऐसी कठोर सजा है जिससे उसमें डर पैदा हो। मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और न्याय मिलना चाहिए। मैं उन सभी डाक्टरों के साथ भी खड़ा हूं, जिन पर बीती रात हमला हुआ।”
12 साल बाद फिर वही कहानी
उधर, अभिनेत्री करीना कपूर ने प्रशिक्षु डाक्टर के साथ हुई दुष्कर्म-हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। इंस्टाग्राम पर लिखा- “12 साल बाद फिर वही कहानी और उसी तरह के विरोध प्रदर्शन। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतज़ार कर रहे हैं।”
महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘एक और ब्रूटल रेप। एक और दिन जब हमें इस बात का एहसास कराया गया कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। एक और दिल दहला देने वाली घटना, हमें याद दिलाने के लिए कि एक दशक से ज्यादा हो गया (निर्भया रेप केस को) लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला।’ इस पाेस्ट में आलिया ने इस घटना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की गुजारिश की है।
◆ ‘काश! मैं भी लड़का होती’, कोलकाता डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर आयुष्मान खुराना की कविता | Bharat Update |#AyushmannKhurana | #Poetry | #KolkataDeathCase | #KolkataDoctorDeath | #Rape | #Murder | #Doctor | #Protest | #Actor | #Bollywood | #DoctorsStrike | #WestBengal |… pic.twitter.com/l3izARDWQu
— BHARAT UPDATE (@bharatupdate_) August 15, 2024
आयुष्मान ने पढ़ी कविता- ‘काश मैं भी लड़का होती’
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस घटना पर कुछ अलग तरीके से रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी लिखी एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। इसका टाइटल है- काश मैं भी लड़का होती।
परिणीति ने की फांसी देने की मांग
वहीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जब आपको इस रेप केस की न्यूज पढ़ने में ही इतनी तकलीफ हो रही है तो सोचिए कि उस महिला डॉक्टर को कितनी तकलीफ हुई होगी। यह बहुत ही घिनौना है।’ अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में आरोपी को फांसी देने तक की बात कही है।
The women of this country expect a fair and impartial investigation from you @MamataOfficial , and swift justice.
You’re the only woman currently to occupy the post of Chief Minister. #JusticeForMoumitaWe are watching you.
— RichaChadha (@RichaChadha) August 14, 2024
ऋचा चड्ढा बोलीं- सही तरह से जांच हो
इनके अलावा ऋचा चड्ढा ने भी ममता बनर्जी से सही जांच करने की मांग की है। सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा और मलाइका अरोड़ा ने भी पोस्ट और स्टोरी के जरिए प्रतिक्रिया दी है।
WHERE ARE THE WOMEN???????? Why aren’t there any women in this room? Isn’t this issue about WOMENS SAFETY? https://t.co/3WZnuOrzV8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 15, 2024
स्वरा भास्कर ने भी इस वाकये पर एक पोस्ट किया और लिखा कि आज के दौर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला बहुत ही भयानक है।
दरिंदगी पर नाराजगी
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी महिला चिकित्सक से दरिंदगी पर नाराजगी और निराशा जताई। कहा-वह अपनी बेटी को वही सुरक्षा सावधानियां बरतने को कहेंगी जो उन्हें बचपन में सिखाई गई थीं। मसलन: पार्क, स्कूल या समुद्र तट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कभी भी अकेले न जाना, पुरुषों के साथ अकेले जाने से बचना भले ही वे रिश्तेदार या दोस्त क्यों ने हों और हर वक्त, खासकर रात में सतर्क रहना।
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident | Actors from the Bengali film and television industry join the doctors protesting at RG Kar Medical College and Hospital. pic.twitter.com/HYPVjwYmXS
— ANI (@ANI) August 15, 2024
सड़कों पर उतरा टॉलीवुड
बॉलीवुड के अलावा मिमी चक्रवर्ती, रिद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार समेत कई बंगाली सेलेब्स भी न्याय की मांग कर रहे हैं। कई सेलेब्स सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करने पहुंचे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन