Kolkata Doctor Case: ममता बोलीं- पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए जाएंगे, डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील

कोलकाता न्यूज। Kolkata Doctor Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार (16 सितंबर) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने रात करीब 11:50 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

4 अधिकारी हटाए जाएंगे

ममता बनर्जी ने बताया कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटा दिया जाएगा और नए पुलिस कमिश्नर कल शाम 4 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अतिरिक्त, हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को भी उनके पदों से हटा दिया जाएगा।

तीन प्रमुख मांगों को माना

ममता ने स्पष्ट किया कि डॉक्टरों की पांच में से तीन प्रमुख मांगों को मान लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमने डॉक्टरों की 99% मांगें मान ली हैं। ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर का आरोपी संजय गिरफ्तार हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के SHO को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटा दिया गया है।”

डाक्टरों का प्रदर्शन जारी रहेगा

मुख्यमंत्री ने अपील की कि डॉक्टर अपने काम पर लौट आएं और आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के वादों पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक वादे पूरी तरह से लागू नहीं हो जाते। एक डॉक्टर ने यह भी कहा कि जब तक अस्पताल में करप्शन के गिरोह को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाता और स्वास्थ्य सचिव को नहीं हटाया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

चार असफल प्रयास किए गए

बैठक में डॉक्टरों ने बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए दो स्टेनोग्राफर्स को साथ लाया था, और बैठक की प्रक्रिया पर नजर रखने की कोशिश की। बैठक पहले शाम 5 बजे निर्धारित थी, लेकिन शाम 6:50 बजे शुरू हुई और रात करीब 9 बजे तक जारी रही। इस मामले को सुलझाने के लिए पहले भी चार असफल प्रयास किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी डॉक्टरों को काम पर लौटने की सलाह दी थी, साथ ही आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।

सुविधाएं अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की कि अस्पतालों की सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए 100 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे और हेल्थ सर्विस और मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर्स को उचित पदों पर तैनात किया जाएगा। ममता बनर्जी ने CCTV, वॉशरूम जैसे हॉस्पिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने की मांग भी मान ली है। इसके अलावा ममता ने कहा कि हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर और मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर को उचित पदों पर तैनात किया जाएगा।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन