जौनपुर में कुर्मी महासभा ने मृत्युभोज का किया बहिष्कार, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मृतक को किया याद

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जौनपुर ने 152वां मृत्युभोज का बहिष्कार कराया। क्षेत्र के मुंगरडीह गांव निवासी शिवराम पटेल के पिता हीरालाल पटेल का बीते 18 मई को निधन हो गया था। मृत्यु के बाद कुर्मी महासभा के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

शोक सभा की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल और परिजनों ने हीरालाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल पटेल ने कहा कि समाज में सैकड़ों साल से थोपी गई परंपरा को समाज से जितनी जल्दी दूर किया जाए वह ठीक रहेगा।

मृत्युभोज जैसे उत्साह को बंद करें

विशिष्ट अतिथि संरक्षक छोटेलाल पटेल ने कहा कि मृत्युभोज एक पशुवत भोजन है। किसी के मां-बाप, भाई-बहन का देहांत हो जाए तो एक दुखद समाचार होता है। दुखद घड़ी में मृत्यु भोज जैसे उत्साह को बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां समाज के लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता है, वहीं दुख की घड़ी में तेरहवीं जैसा उत्साह बंद होना चाहिए।

वक्ताओं में जिलाध्यक्ष दीपक पटेल, दूधनाथ पटेल, शैलेंद्र साहू, पृथ्वी पाल, सालिक राम, अमृतलाल पटेल व शेषनारायण पटेल ने मृत्यु भोज समाज में बंद करने की सहमति जताई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेव महामंत्री शरद पटेल ने किया। इस अवसर पर राम जीवन, सियाराम पटेल, भैया राम, राजन सिंह, सभासद नीलू पटेल, गोपाल चौरसिया, शैलेश पटेल, हेमंत पटेल, प्रभाकर, जय सिंह पटेल व राजमणि पटेल आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्ति की।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः  ‘विदाई बाद में पहले मतदान करूंगी’, 7 फेरों के बाद शादी के जोड़े में वोट देने पहुंची दुल्हन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed