Kurukshetra Lok Sabha: 897 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक है नवीन जिंदल, 10 साल में चार गुना बढ़ी संपत्ति
नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र : Kurukshetra Lok Sabha: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिंदल और उनकी पत्नी शालू जिंदल के पास 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान दिए शपथ पत्र में उन्होंने स्वयं और पत्नी की संपत्ति का ब्योरा दिया है। पिछले चार साल में उनकी संपत्ति में चार गुना वृद्धि हुई। 2014 में नामांकन के दौरान दिए शपथपत्र में उनकी कुल संपत्ति 207.87 करोड़ रुपये बताई गई थी। इस बार उन्होंने अपनी संपत्ति की कुल कीमत 886.73 करोड़ रुपये दिखाई है। उनकी अचल संपत्ति भी वर्ष 2014 में 8.89 करोड़ रुपये बढ़कर 11.06 करोड़ रुपये पहुंच हो गई है। उनके पास 7.03 लाख रुपये नकदी है। उनकी पत्नी शालू जिंदल के पास 5.56 लाख रुपये हैं। शालू जिंदल की संपत्ति करीब 114 करोड़ रुपये की है। भाजपा प्रत्याशी ने मैसर्ज नवीन जिंदल एंड संस एचयूएफ से 6.92 करोड़ का पर्सनल लोन लिया हुआ है। शपथ पत्र के अनुसार उनके नाम कोई कार नहीं है। 384.92 लाख का ऋण है। मैसर्ज नवीन जिंदल एंड संस एचयूएफ पर 42.75 लाख रुपये और पत्नी शालू जिंदल के नाम : 63.47 लाख रुपये का ऋण है।
जिंदल दंपती की शिक्षा
जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने वर्ष 1990 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकाम आनर्स की डिग्री और 1992 में यूएसए की टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वहीं शालू जिंदल ने 1989 में पंजाब विश्वविद्यालय के राजकीय महिला कालेज लुधियाना से बैचलर आफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। वर्ष 1990 में सेंट जेवियर कालेज मुंबई से डिप्लोमा एंड बिजनेस मैनेजमेंट किया है।
जिंदल के पास 33.28 करोड़ रुपये का सोना
नवीन जिंदल के पास 33. 28 करोड़ और उनकी पत्नी शालू जिंदल के पास 8.83 करोड़ रुपये का सोना है। उन्होंने डाकखाना में राष्ट्रीय बचत योजना और एलआइसी की पालिसी खरीद रखी है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 1.628 हेक्टेयर जमीन खरीदी हुई है।
कुरुक्षेत्र से रह चुके दो बार सांसद
नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं। वह पहली बार 2004 और 2009 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर दोनों बार सांसद बने थे। 2014 में वह चुनाव हार गए थे। दस साल बाद अब भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं। इस सीट उनके पिता ओम प्रकाश जिंदल भी सांसद बने थे।
Tag- Haryana Politics, Kurukshetra Lok Sabha Seat, Naveen Jindal property, Shalu Jindal, Loksabha Election 2024
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन