Kurukshetra News: साढ़े चार घंटे परीक्षा केंद्र में बैठे रहे नेशनल कामन एंट्रेंस टेस्ट के परीक्षार्थी, जानें फिर क्या हआ

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र : Kurukshetra News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से बुधवार को कराई जाने वाली नेशनल कामन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा नहीं हो सकी। इसके लिए परीक्षार्थी साढ़े चार घंटे तक परीक्षा केंद्र में कैद रहे। दोपहर बाद पांच बजे परीक्षा का समय पूरा होने के बाद जब केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थियों ने अपने अभिभावकों को परीक्षा न होने की सूचना दी तो लोग आग-बबूला हो गए। अभिभावकों ने इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताई और केंद्र पर ड्यूटी दे रहे अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद देर सायं एनटीए की ओर से परीक्षा स्थगित करने को लेकर वेबसाइट पर नोटिस डाला है। इस नोटिस में अभी परीक्षा का समय तय नहीं किया गया है।

नेशनल कामन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर होनी थी परीक्षा

गौरतलब है कि एनटीए की ओर से बुधवार को लिए गए नेशनल कामन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर गांव समानी में बने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस आनलाइन परीक्षा केंद्र पर कई जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षार्थियों के लिए केंद्र में जाने का समय 12:30 बजे से 1:30 बजे तक था। इसके बाद 2:00 से 5:00 बजे तक परीक्षा का समय दिया गया था। परीक्षा देने के लिए दूर-दूर से पहुंचे परीक्षार्थी समय पर केंद्र पहुंचकर केंद्र के अंदर चले गए। उनके अभिभावक बाहर की भरी दोपहरी में तपती लू में पेड़ों के नीचे बैठे रहे। करनाल से अपनी बेटी की परीक्षा देने आए रामपाल ने कहा कि वह सही समय पर केंद्र पर पहुंच गए थे। अब बेटी ने बाहर आकर उन्हें बताया कि परीक्षा नहीं हुई। इससे उन्हें दिन भर परेशानी झेलनी पड़ी। इसी तरह सिरसा की कशिश, अनुष्का और खुशबू बठिंडा से बिना परीक्षा दिए लौटीं। सिरसा की ही पिंकी बाला का अंबाला में परीक्षा केंद्र था, लेकिन वहां भी परीक्षा नहीं हो पाई।

देर सायं नोटिस जारी, तकनीकी खामी के चलते नहीं हुई परीक्षा

पांच बजे तक परीक्षा केंद्र में बैठे रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। पांच बजे परीक्षार्थी बाहर निकलकर अपने घरों को चले गए। इसके बाद देर सायं एनटीए की ओर से वेबसाइट पर पब्लिक नोटिस डाला गया कि तकनीकी कारणों से परीक्षा नहीं हो सकी। इसको स्थगित किया जाता है। अब परीक्षा समय बाद में तय किया जाएगा।

इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिलों के लिए होनी थी परीक्षा

यह कामन एंट्रेंस टेस्ट चार वर्षीय इंटिग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिलों के लिए होना था। अब यह स्थगित हो गया है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed