राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे आडवाणी, भागवत को भी निमंत्रण

नई दिल्ली, एजेंसी: भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समरोह में भाग लेंगे। समारोह के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भी बुधवार को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत लाखों भक्त शामिल होंगे।

आडवाणी को समारोह के लिए निमंत्रण दिया

 

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, आरएसएस के कृष्ण गोपाल और रामलाल ने बुधवार को दिग्गज भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और समारोह के लिए निमंत्रण दिया। आलोक कुमार ने कहा कि समारोह में पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के दो नेताओं ने अयोध्या के कार्यक्रम में न जाने के फैसले पर जताई असहमति, कहा- बेहद दुखद और पीड़ादायक

मोहन भागवत को निमंत्रण सौंपा

 

इधर, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को भी समारोह के लिए बुधवार को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ऐसे भव्य अवसर का हिस्सा बनना उनका सौभाग्य है। यह देश की गरिमा और पवित्रता को मजबूत करने का मौका है। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर गांव और घर में बहुत उत्साह है।

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: प्राण प्रतिष्ठा के बाद चार गुना बढ़ जाएगी राम भक्तों की संख्या, रेलवे करेगा विशेष व्यवस्था

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed