Lalu Prasad Yadav: ‘हिंदू नहीं हैं PM मोदी’, जनविश्वास रैली में लालू यादव का हमला, नीतीश के फैसले पर बताई पूरी बात
पटना, BNM News: राजधानी पटना में रविवार को आयोजित जनविश्वास रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटी। इस रैली में राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं।वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के भाषण सुनने के लिए भीड़ काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे, तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है। लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं। सभी को धन्यवाद। आगे सामंतवाद और मंडल कमीशन का जिक्र किया। कहा- मंडल कमीशन का नतीजा है कि आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित, वंचित और गरीब सत्ता के दरवाजे पर खड़ा है।
#WATCH पटना, बिहार: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे…" pic.twitter.com/cBhiwBozMc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024
मोदी तुम हिंदू भी नहीं हो
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं। यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है। मोदी तुम हिंदू भी नहीं हो। किसी की मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर हमला कायम रखा। बोले कि देश भर नफरत फैला रहे हो। कहता है कि भगवान में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया। बताओ कि बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही भगवान ही अब तक थे?” उन्होंने पीएम मोदी को हिंदू मानने से इंकार करते हुए अपनी बातें पूरी कीं तो राम-सीता होते हुए बेटी-बेटा तक पहुंचे।
हम लोग से गलती हुई
लालू यादव ने कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है। अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी। तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया। तेजस्वी अच्छा काम किया। तेजस्वी यादव काफी मेहनत कर रहे हैं। हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? सिपाही में कितनी नौकरी दी? फिर यह भी कहा कि आरक्षण जोड़ लो, जब सिपाही को नौकरी दो।” 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए। हम कहे थे पलटूराम है। इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए, हम लोग से गलती हुई। नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए।”
‘दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है’
आगे आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आज की रैली की भीड़ को देखकर नीतीश को पता नहीं और कौन-कौन सी बीमारी हो जाएगी। उन्होंने पुराने अंदाज में कहावत कही. ‘लागल लागल झुल्हनिया में धक्का बलम कोलकाता चलो’। इसके बाद लालू यादव ने कहा कि मोदी कहे थे मेरी सरकार बनी तो सब के खाते में 15 लाख आएगा। हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा, सब का खाता जन धन योजना के तहत खुला। 15 लाख लेकिन नहीं आया, सब को मोदी ने ठेंगा दिखा दिया। सब मिलकर विपक्षी दल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे व मोदी को विदा करेंगे। दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन