Liquor Ban: अयोध्या ही नहीं, 84 पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में मांस- मदिरा की बिक्री होगी प्रतिबंधित

अयोध्या, BNM News। Liquor ban in Ayodhya 84 Kos Parikrama Area: प्रभु श्रीराम उत्तर प्रदेश समेत देश-दुनिया की आस्था का केंद्र हैं और आस्था के इस केंद्र के हृदयस्थल अयोध्या को विकसित बनाने के साथ ही उसके धार्मिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अयोध्या क्षेत्र में मांस-मदिरा क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित है। धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे, इसलिए इसका कड़ाई से पालन हो रहा है। इसी क्रम में अब पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को भी पूरी तरह शराब मुक्त किया जा रहा है।

यहां की सभी शराब की दुकानों को किया गया स्थानांतरित

गुरुवार को श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे आबकारी व मद्य निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या के आध्यात्मिक मूल्यों का ह्रास नहीं होने दिया जाएगा। उनके अनुसार, सीएम योगी के निर्देशों का पालन करते हुए पूरे परिक्रमा मार्ग में शराबबंदी सुनिश्चित करते हुए यहां पूर्व से स्थापित दुकानों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है।

आध्यात्मिक मूल्यों से बढ़कर नहीं है शराबबंदी से होने वाला नुकसान

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसकी वजह से अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आलाधिकारियों का भी जमावड़ा लग रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने पीएम मोदी समेत देश-विदेश से विशिष्ट अतिथियों का आगमन भी होगा। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही 30 दिसंबर को पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। ऐसे में, प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में अयोध्या व खासतौर पर परिक्रमा क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि शराबबंदी से यहां राजस्व कलेक्शन को लेकर आय में पड़ने वाले फर्क के सवाल पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए राजस्व से ज्यादा अयोध्या की आस्था का महत्व है। शराबबंदी से क्षेत्र की आध्यात्मिक अस्मिता को अक्षुण्ण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed