Lok Sabha Election 2024: जौनपुर, गाजीपुर सहित 14 सीटों पर भाजपा पहले करेगी उम्मीदवारों का एलान, जानें- क्या है पार्टी की रणनीति

लखनऊ, BNM News: Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चुनावों से पहले भाजपा ने अपनी मुकम्मल तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में भाजपा ने न सिर्फ अपने केंद्रीय मंत्रियों की जिम्मेदारियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए दी हैं, बल्कि अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी उत्तर प्रदेश में डेरा डालने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। भाजपा ने अगले 100 दिनों के भीतर प्रत्येक वार्ड के हर घर तक पहुंचने का मेगा टास्क भी अपने पदाधिकारियों को दे दिया है। यही नहीं, पार्टी उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित करने वाली है।

100 दिन का बड़ा सियासी एजेंडा तैयार

 

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले मजबूती के साथ सियासी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए बाकायदा उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा राज्य में मजबूती के साथ सभी कील कांटे दुरुस्त करने में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने राज्य के प्रमुख नेताओं समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन भी किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 100 दिन का बड़ा सियासी एजेंडा तैयार किया है। इस एजेंडे को मजबूती से जमीन पर उतारने के लिए लोकसभा प्रभारी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पूरी तैयारी भी कर ली है।

सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

इन सभी तैयारियों के बीच भाजपा की उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के एलान की भी तैयारी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक भाजपा अपनी इन हारी हुईं 14 सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। इन सीटों में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, नगीना, मुरादाबाद, संभल, गाजीपुर, घोसी, रायबरेली, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती और मैनपुरी शामिल हैं। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन सभी 14 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों की चर्चा लोकसभा प्रभारी बैजयंत पांडा के साथ हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक सीट पर तीन नामों पर विचार किया गया है, जिन्हें केंद्रीय नेतृत्व के पास भी भेजा भी जा चुका है। पार्टी से जुड़े वरिष्ठ रणनीतिकारों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हारी इन 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा सबसे पहले हो जाएगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed