Lok Sabha Election 2024: मछली शहर से बीपी सरोज और भदोही से डॉ विनोद बिंद को टिकट मिलने पर बिंद समाज ने मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

बरसठी, बीएनएस न्यूजः भाजपा से मछलीशहर लोसकभा सीट से सांसद बीपी सरोज को दोबारा टिकट मिलने पर बिंद, केवट, निषाद समाज के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। बरसठी ब्लाक के सरसरा गांव में ग्राम प्रधान अर्चना बिंद के आवास पर उपस्थित समाज के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर समाज के लोगों ने सांसद बीपी सरोज को दोबारा लोकसभा भेजने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने सांसद बीपी सरोज के पक्ष में नारा भी लगाया।
इस अवसर पर समाज वरिष्ठ लोगों ने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास के तहत समाज के हर वर्गों को सम्मान मिला है। सांसद बीपी सरोज ने मछली शहर लोकसभा में विकास के बहुत से कार्य कराए हैं। बिंद समाज को सम्मान दिलाने का कार्य किए हैं। लोगों ने कहा कि इस बार सांसद बीपी सरोज को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए समाज पूरी तरह प्रतिबंध है। भदोही में डॉ विनोद बिंद को टिकट मिलने का असर मछली शहर लोकसभा में समाज के लोग पूरी तरह से भाजपा के साथ है।

इस मौके पर  संतोष कुमार बिंद (प्रधान), संतोष कुमार बिंद (सत्या), केशव प्रसाद बिंद, मुंदर राम बिंद (एडवोकेट), अमरजीत बिंद, मकरध्वज बिंद (अध्यापक), अनिल कुमार बिंद अध्यापक, अरुण कुमार बिंद, संजय कुमार बिंद समाज के वरिष्ठ नागरिक व युवा उपस्थित रहे।

भदोही से डॉ विनोद बिंद को टिकट मिलने पर समाज में खुशी

भदोही लेकसभा सीट से डॉ विनोद बिंद को टिकट मिलने पर समाज के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। जौनपुर के बरसठी ब्लाक के सरसरा गांव में ग्राम प्रधान अर्चना बिंद के अवास पर उपस्थित समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बिंद समाज के लोगों ने समाज के प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।  इस मौके पर पीएम मोदी, डॉ विनोद बिंद जिंदाबाद का नारा लगाया। लोगों ने कहा कि भदोही से डॉ विनोद विंद को टिकट मिलने से पूरे प्रदेश में विंद समाज में हर्ष है। प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर विंद समाज भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ेः  भाजपा ने उत्तर प्रदेश की भदोही सीट पर उम्मीदवार का किया एलान, यहां टीएमसी से है मुकाबला

यह भी पढ़ेंः भाजपा की 10 वी सूची जारी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय होंगे उम्मीदवार

 

You may have missed