PM Modi Ghaziabad Visit: गाजियाबाद में गूंजा अबकी बार 400 के पार, 47 मिनट तक चला पीएम मोदी का रोड शो

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (6 अप्रैल) को गाजियाबाद में पहला रोड शो किया। रोड शो मालीवाड़ा चौक से शुरू होकर चौधरी मोड़ पर खत्म हुआ। 1600 मीटर की दूरी को पीएम मोदी ने करीब 1 घंटे में तय किया। जैसे ही प्रधानमंत्री मालीवाड़ा चौक के पास खुली गाड़ी में सवार हुए तो पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी, जय श्रीराम, अबकी बार 400 पार और मैं हूं मोदी का परिवार के नारों से गूंज उठा। लोगों में कई घंटे इंतजार की थकान मोदी की एक झलक पाते ही दूर हो गई और लोगों में जोश भर गया।

इस दौरान खुली जीप में पीएम के साथ 3 और लोग मौजूद रहे। इसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और अतुल गर्ग शामिल थे। सभी ने भाजपा का चुनाव चिह्न कमल हाथ में ले रखा था। हालांकि, वीके सिंह ने सबसे ज्यादा लोगों को ध्यान खींचा। दरअसल, उनका टिकट काटकर भाजपा ने अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, टिकट ऐलान से 8 घंटे पहले वीके सिंह ने X पर कहा था कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।

रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाए। पीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। रोड शो के दौरान हर 50 से 60 मीटर पर पीएम के स्वागत के लिए मंच बनाए गए थे। यहां भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजा रहे थे। इसके साथ ही डांस भी कर रहे थे। इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने सहारनपुर में रैली की थी।

मोदी के हाथ में कमल के फूल का मॉडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ में कमल के फूल का मॉडल लेकर लोगों का अभिवादन करने के साथ-साथ प्रत्याशी को जिताने की भी अपील की। प्रधानमंत्री के साथ गाजियाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी अतुल गर्ग, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और स्थानीय सांसद वीके सिंह मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के रोड शो के रूट पर राम मंदिर का भव्य मॉडल और राम व सीता के रूप में सजे दिल्ली के कलाकार मौजूद रहे। शाम करीब साढ़े छह बजे रोड शो का चौधरी मोड़ पर समापन हुआ।

महिलाओं और बच्चों में भी रहा मोदी को देखने का उत्साह

राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में आए थे। राम मंदिर का तोहफा मिलने से खुश महिलाएं अपने बच्चों के साथ उन्हें देखने रोड शो में पहुंची थीं। मालीवाड़ा चौक पर मोदी को देख करीब 60 साल की एक महिला भावुक होकर रोने लगी। बच्चे भी मोदी की एक झलक पाने के लिए अभिभावकों के साथ रोड शो में पहुंचे थे। अभिभावक अपने कंधों पर बैठाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः यूपी के पूर्व सीएम रामनरेश यादव के बेटे व कई पूर्व सांसद व विधायक भाजपा में शामिल

यह भी पढ़ेंः अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ड वाड्रा! जानें- अपनी उम्मीदवारी पर क्या कहा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed