Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने बताया उत्तर प्रदेश में कितनी सीट जीतेगी BJP

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Lok Sabha Election 2024 :  लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई अब छठवें चरण में पहुंच गई है। पांच चरण के मतदान के बाद छठवें चरण का 25 मई को होगा। बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां अब तक 53 सीटों पर वोटिंग हो गई है, बाकी 27 सीटों पर बचे दो चरण में मतदान होना है।  वहीं छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीति विश्लेषक प्रशांत किशोर ने भाजपा के अबकी बार 400 पार के दावे और उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों के जीतने के दावे पर अपनी राय रखी है।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे से किए गए एक खास बातचीत में बताया कि भाजपा को 2019 में 303 सीटें मिली थी, लेकिन इस बार भी उन्हें इसके आसपास ही सीट मिलेंगी। वो कह रहे हैं कि भाजपा को 370 पार और NDA को 400 पार सीटें आएंगी, ऐसा नहीं होने वाला है। उन्हें 270 से कम नहीं और 370 तो बिल्कुल नहीं मिलने वाली।’

यूपी को लेकर पीके का तर्क

वहीं उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन कैसा रहेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि,  2014 के मुकाबले बिहार और यूपी मिलाकर भाजपा को करीब 25 सीटों का नुकसान 2019 में झेलना पड़ा था। 2019 में बसपा और सपा के साथ लड़ने से भाजपा 73 से घटकर 62 सीटों पर आ गई थी।  तो ऐसे में अगर विपक्ष यह मानकर चलेगा कि इस बार भाजपा को 20 सीटों का नुकसान हो रहा है तो ऐसे में भी विपक्ष भाजपा को बहुत ज्यादा चोट नहीं पहुंचा पाएगा।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर बात की जाए तो साल 2019 के नतीजों की तो भाजपा को 303 में से सिर्फ 250 सीटें नॉर्थ और वेस्ट से मिली हैं। इस बार ये देखना होगा कि क्या भाजपा को 50 सीटों पर हार मिलेगी? बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई है। देश की 543 लोकसभा सीटों में से 428 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है। अब सिर्फ 114 सीटों पर मतदान होना है। वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 53 सीटों पर वोटिंग हो गई है, बाकी 27 सीटों पर बचे दो चरण में मतदान होना है।

प्रशांत किशोर ने कर दी भविष्यवाणी

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘हमें बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो संभावना है कि चाहे कोई विकल्प हो, लोग उन्हें वोट देने का फैसला कर सकते हैं। अब तक, हमने ऐसा नहीं सुना है कि मोदीजी के खिलाफ व्यापक जनाक्रोश है। निराशा, अधूरी आकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन हमने व्यापक आक्रोश के बारे में नहीं सुना है।

‘एनडीए सत्ता में लौट रहा’

भाजपा के 370 और एनडीए के 400 पार सीटों से जुड़े सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर भाजपा 275 सीटें जीतती है तो उसके नेता यह नहीं कहेंगे कि हम सरकार नहीं बनाएंगे क्योंकि हमने दावा किया था कि हम 370 जीतेंगे। इसलिए हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या उन्हें बहुमत का आंकड़ा 272 मिल रहा है। राजनीति और बकवास चलती रहेगी। जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वे ऐसा करना जारी रखेंगे। मगर मुझे कोई रिस्क नहीं दिखता और एनडीए सत्ता में लौटता दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर तंज, कहा-सपा की रैलियों में रोज दिख रही भगदड़, मारपीट और अराजकता

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed