Lok Sabha Election 2024: अमेठी और रायबरेली सीट पर किसे दावेदार बनाएगी कांग्रेस? जानें- राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर क्या है प्लान

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

नई दिल्ली, BNM News: Lok Sabha Election Congress UP कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में गठबंधन में मिली 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। वरीयता के क्रम में किसी सीट पर दो तो किसी पर तीन नाम का प्रस्ताव तैयार किया गया। अमेठी और रायबरेली सीट के लिए अलग से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें गांधी परिवार का ही उम्मीदवार उतारने की मांग की गई है। बैठक में उदयपुर चिंतन शिविर के संकल्प के अनुसार 50 फीसदी उम्मीदवार एससी, ओबीसी और महिला वर्ग से चयनित करने पर जोर दिया गया।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में रविवार को दोपहर बाद प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। इस दौरान विभिन्न सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया। 17 सीटों के समीकरण और चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की मतदाताओं में पकड़ आदि को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।

अमेठी और रायबरेली को लेकर सस्पेंस कायम

अमेठी और रायबरेली से अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं भेजा गया है। दोनों जिलों से आए स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजने का फैसला लिया गया। तय किया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार से उम्मीदवार तय करें। क्योंकि दोनों लोकसभा सीट पर निरंतर गांधी परिवार से उम्मीदवार की मांग की जा रही है। कमेटी के सदस्यों ने यहां तक कहा कि गांधी परिवार का उम्मीदवार नहीं होने पर इन दोनों सीटों को खोना पड़ सकता है। क्योंकि इससे स्थानीय लोगों की भावना आहत होगी। इस दौरान इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं एवं पदाधिकारियों से 80 सीटों पर समन्वय रखने और मजबूती से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, अनिल यादव, जफर अली नकवी, रवि प्रकाश वर्मा, नसीमुद्दीन सिद्दकी, सुप्रिया श्रीनेत सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

आज आ सकती है उम्मीदवारों की सूची

बैठक में दिए गए सुझाव और प्रस्ताव लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय दिल्ली रवाना हो गए हैं। सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। उसमें उत्तर प्रदेश की सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित होने की उम्मीद है।

पैनल के इतर भी हो सकते हैं उम्मीदवार?

प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में औपचारिक तौर पर जिलों से आए प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है। हालांकि जानकार बताते हैं कि पैनल से इतर भी प्रत्याशियों के नाम सामने आ सकते हैं। केंद्रीय चुनाव समिति को इसका अधिकार है कि वह पैनल से इतर भी किसी भी प्रत्याशी के नाम पर फैसला ले सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रविवार को भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक में चर्चा होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस की अगली सूची में यूपी की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले अविनाश पांडे

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने रविवार को अविनाश पांडे उनके आवास पर गए। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनसे विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर बातचीत हुई है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य किसी सीट से गठबंधन उम्मीदवार हो सकते हैं? हालांकि कांग्रेस के हिस्से में आई किसी भी सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः कब होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की क्या है तैयारी? जानें- पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ेंः भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed