Lok Sabha Election: कंगना ने किया सीधा प्रहार, राहुल गांधी शक्ति और कांग्रेस को महिला विरोधी

हिमाचल प्रदेश बीएनएम न्यूज:  हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी में भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनोट ने प्रचार का आरंभ हिमाचली बेटियों के अपमान का जवाब देते हुए शुक्रवार को किया। कंगना ने कहा कि कांग्रेस ने मंडी की लड़कियों का भाव पूछकर यहां की महिलाओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। जनता इसका जवाब एक जून को मतदान से दे। राहुल गांधी को हिंदू और शक्ति विरोधी और कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए कंगना ने कहा कि अब केंद्र और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। बकौल कंगना, जो श्रीराम के नहीं हुए, वे और किसी के नहीं हो सकते। कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे प्रसिद्ध नेता हैं। कंगना ने उन्हें अवतार भी बताया।

कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेनापति और स्वयं को हनुमान

कंगना ने कहा कि वह शक्ति की पूजा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। बिलासपुर व मंडी जिले की सीमा पर स्थित बनोहा से अपने घर भांबला तक 10 किमी का सफर खुली जीप में तय करते हुए कंगना ने जगह-जगह लोगों को संबोधित किया। कंगना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सेनापति और स्वयं को हनुमान सेना बताया। कंगना ने दावा किया कि प्रधानमंत्री हिमाचल के बेटे हैं, पहाड़ के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं जबकि सोनिया गांधी व राहुल गांधी को पहाड़ का पता ही नहीं है। कंगना ने कहा कि मुझे पहाड़ी होने के कारण कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की गई, मेरी अंग्रेजी का उपहास उड़ाया गया, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। अब भ्रम फैला रहे हैं कि मैं चुनाव के बाद नहीं मिलूंगी, क्या मैं हर माह यहां नहीं होती। सरकाघाट व मनाली में मेरे घर हैं और माता-पिता यहां रहते हैं। जो लोग घर से बाहर नौकरी करते हैं वे घर नहीं छोड़ते हैं।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed