Lok Sabha Election Results: मतगणना आज, भाजपा पूर्ण बहुमत के प्रति आश्वस्त तो विपक्ष को एग्जिट पोल पलटने की है आस

 नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: मंगलवार किसके लिए मंगल और किसके लिए अमंगल साबित होने जा रहा है, इसका संकेत विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल पहले ही दे चुके हैं, लेकिन पूरी तस्वीर मतगणना के बाद साफ हो जाएगी। देशभर की 543 संसदीय सीटों के लिए सात चरणों में पड़े मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिस पर देशभर की निगाहें हैं।

तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनने को लेकर भाजपा पूरी तरह आश्वस्त है तो कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को एग्जिट पोल के अनुमान पलटने की आस है।
18वीं लोकसभा के लिए इस बार सात चरणों में मतदान हुआ।

एनडीए को सत्ता से रोकने के लिए विपक्ष एकजुट

तीसरी बार राजग को केंद्र की सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष एकजुट हुआ और अधिकांश विपक्षी दलों ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर आइएनडीआइए के नाम नया गठबंधन बनाया।

राजग ने भी राज्यवार दलों की महत्ता को देखते हुए अपना सियासी कुनबा बढ़ाया। भीषण गर्मी के बीच हुए चुनाव में राजनीतिक तपिश भी पक्ष-विपक्ष के बीच चरम पर रही तो पसीना बहाने में भी सभी दलों ने क्षमता अनुसार ताकत झोंकी।

एक्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता की छांव में मैदान में उतरी भाजपा का इस बार संकल्प भाजपा को 370 तो राजग को 400 पार पहुंचाने का रहा। वहीं, विपक्ष के अपने दावे रहे कि इस बार आइएनडीआइए की सरकार बनेगी।

इस गहमागहमी और आश्वस्ति के बीच अंतिम चरण के मतदान के बाद तुरंत बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा को 300 से अधिक और राजग को 350 से अधिक सीटें मिलती दिखाई दीं तो विपक्ष के स्वप्न बिखरते दिखे। हालांकि, 4 जून को होने जा रही मतगणना की सभी को प्रतीक्षा है।

भाजपा आश्वस्त है कि लगातार तीसरी बार राजग की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और प्रधानमंत्री के रूप में सतत तीसरी बार शपथ लेकर नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं, विपक्ष अब भी अपनी आस के साथ इस दावे पर टिका है कि इस बार एग्जिट पोल के अनुमानों के इतर विपक्षी गठबंधन को राजग से अधिक सीटें मिलेंगी और लगभग 295 सीटों के साथ आइएनडीआइए की सरकार बनेगी।

आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव का परिणाम आज

इसके अलावा दो राज्यों के विधानसभा चुनावों के भी परिणाम मंगलवार को आएंगे। आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान हुआ है। अब मतगणना भी साथ होनी है।

एग्जिट पोल में ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल के बीच कांटे के मुकाबले का अनुमान जताया गया है तो आंध प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी के साथ चुनाव लड़ी भाजपा मजबूत जनादेश के साथ सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस का तख्ता पलट करती दिखाई गई है।

मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से

पोस्टल बैलेट की गिनती को लेकर उठे विवाद के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को साफ किया है कि मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से होगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। जो लोग पोस्टल बैलेट की गिनती को बाद कराने का आरोप लगा रहे है वह पूरी तरह से गलत है।

नियमों के तहत मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। वहीं ईवीएम की गिनती 8.30 बजे से होगी। यदि इस बीच पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं हो पाती है, जो पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती साथ-साथ चलेगी।

इसके साथ ही वीवीपैट पर्चियों की गिनती भी साथ शुरू की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच बूथों की ईवीएम पर्ची की गिनती होगी। इसका चयन रेंडमाइजेशन के जरिए किया जाएगा।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed