Mainpuri Lok Sabha Seat: मैनपुरी में जेठानी को चुनौती देंगी मुलायम की छोटी बहू अपर्णा? जानिए क्‍या बोलीं डिंपल यादव

लखनऊ, BNM News: UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जिसके बाद उनके मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के कयास तेज हो गए हैं। अभी यूपी की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्‍मीदवारों का एलान नहीं किया है। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भाजपा अपर्णा यादव को मैनपुरी से डिंपल यादव (Dimpal Yadav) के खिलाफ उतार सकती है। अपर्णा की जेठानी डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी(Mainpuri Lok Sabaha Seat) की सांसद हैं। इस बार फिर सपा ने उनको अपना प्रत्‍याशी बनाया है।  इस पर अब सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अपर्णा यादव भाजपा के बड़े नेताओं से इन मुलाकातों को महज शिष्‍टाचार भेंट बता रही हैं। सीएम योगी से मुलाकात के वक्‍त उनके भाई अमन बिष्‍ट भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि अपर्णा यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सपा मुखिया और जेठ अखिलेश यादव से बगावत करके भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद से उन्हें अब तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है। विधानसभा में किसी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने का अनुमान भी धरा रह गया और उन्हें चुनाव नहीं लड़ाया गया। अब लोकसभा चुनाव को लेकर फिर उन्‍हें टिकट देने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।

मैनपुरी होगा बहू बनाम बहू का मुकाबला!

बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पिछले कई दिनों से बड़े बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक अपर्णा ने मैनपुरी सीट से लड़ने के लिए हामी भी भर दी है। अभी यूपी की 24 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्‍मीदवारों का एलान नहीं किया है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि भाजपा अपर्णा यादव को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ उतार सकती है। डिंपल यादव ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से मैनपुरी की सांसद हैं। इस बार फिर सपा ने उनको अपना प्रत्‍याशी बनाया है।

कोई किसी से भी मिल सकता है: डिंपल यादव

इस बीच, अपर्णा यादव की राजनीतिक सक्रियता पर उनकी जेठानी डिंपल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। डिंपल इस समय चुनाव के चलते मैनपुरी में व्‍यस्‍त हैं। मीडिया से बातचीत में जब उनसे अपर्णा को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा अपर्णा यादव पहले भी भाजपा के नेताओं से मिली हैं और अब भी मिल रही हैं। इसमें कोई रोक टोक नहीं है क्‍योंकि कोई किसी से भी मुलाकात कर सकता है। मुझे लगता है कि मैनपुरी में सपा बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। हमें लोगों का प्‍यार और साथ मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी की सियासत में अखिलेश यादव की बेटी की इंट्री, मां डिंपल संग प्रचार में पहुंची अदिति यादव

यह भी पढ़ेंः गाजीपुर, बलिया, मेरठ समेत इन सीटों पर भाजपा बदलेगी उम्मीदवार, पीलीभीत से इन्हें मिल सकता है टिकट

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed