Loksabha Election 2024: आजमगढ़ के लिए सभी विधानसभाओं में विधानसभा प्रभारी एवं संयोजक नियुक्त, जीत सुनिश्चित करना होगी जिम्मेदारी

आजमगढ़, BNM News: लोकसभा चुनाव काफी करीब है। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने सभी विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए हैं। इनकी जिम्मेदारी अपनी विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने की होगी। आजमगढ़ लोकसभा में 10 विधानसभाएं हैं। सभी विधानसभाओं के लिए नियुक्ति की गई है। अतरौलिया के लिए विधानसभा प्रभारी शेर बहादुर सिंह और संयोजक रमाशंकर वर्मा होंगे। गोपालपुर के लिए विधानसभा प्रभारी जगत नारायण गौड़ और संयोजक ज्ञानचंद राम होंगे। सगड़ी के लिए विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण मौर्या और संयोजक दिवाकर सिंह होंगे। मुबारकपुर के लिए विधानसभा प्रभारी नन्हकू राम सरोज और संयोजक अखिलेश सिंह होंगे। आजमगढ़ सदर के लिए विधानसभा प्रभारी सचिदानन्द सिंह और संयोजक पवन देव त्रिपाठी होंगे। निजामाबाद के लिए विधानसभा प्रभारी रमाकांत मिश्र और संयोजक संतोष गौड़ होंगे। फूलपुर पवाई के लिए विधानसभा प्रभारी डा. शैलेंद्र नाथ यादव और संयोजक दिलीप सिंह बघेल होंगे। दीदारगंज के लिए विधानसभा प्रभारी श्रीमती संचीताश्री चौहान और संयोजक भानु गुप्ता होंगे। लालगंज (सुरक्षित) के लिए विधानसभा प्रभारी हनुमंत प्रसाद सिंह और प्रमोद राय होंगे। मेहनगर (सुरक्षित) के लिए विधानसभा प्रभारी अवनीश मिश्रा और संयोजक सुधीर राय होंगे।

मऊ लोकसभा के लिए नियुक्ति

इसके अलावा मऊ लोकसभा के लिए भी विधानसभा प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए हैं। मधुबन से विधानसभा प्रभारी दुर्गविजय राय और संयोजक प्रशांत गुप्ता होंगे। घोसी से विधानसभा प्रभारी संतोष सिंह और संयोजक राम प्यारे प्रजापति होंगे। मोहम्मदाबाद गोहना से विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह और संयोजक लालजी वर्मा होंगे। मऊ सदर से विधानसभा प्रभारी विजयनारायन शर्मा और संयोजक रमेश राय होंगे।


बलिया लोकसभा के लिए नियुक्ति

इसके अलावा बलिया लोकसभा के लिए भी विधानसभा प्रभारी और संयोजक नियुक्त किए हैं। बेल्थरा रोड सुरक्षित से विधानसभा प्रभारी माधव प्रसाद गुप्ता और संयोजक दिनेश्वर सिंह होंगे। रसड़ा से विधानसभा प्रभारी बृजभान चौहान और संयोजक प्रेमचंद सिंह होंगे। सिकन्दरपुर से विधानसभा प्रभारी उपेंद्र राय और संयोजक अरविंद राय होंगे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed