इंडिया गठबंधन में दरार, बंगाल में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में टीएमसी
कोलकाता, BNM News: Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर मुर्शिदाबाद जिले की सांगठनिक बैठक में यह संकेत दिया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में ममता ने कहा कि तृणमूल आइएनडीआइए गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। अगर कांग्रेस बंगाल में किसी और को तवज्जो देती है तो तृणमूल भी अपने जैसा ही सोचेगी।
मुर्शिदाबाद की सभी तीन सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो जाइए
टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी नेताओं से कहा कि इस बार राज्य की 42 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की सभी तीन सीटों पर लड़ने के लिए तैयार हो जाइए। जिले में कांग्रेस नेता अधीर चौधरी के बारे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। वे कोई कारक नहीं हैं। हाल में अधीर रंजन चौधरी ने सीधे तौर पर ममता को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर ताकत है तो बहरमपुर में आकर खड़े हो जाइए, हराकर कोलकाता भेज दूंगा।
तृणमूल विधायक को दी चेतावनी
तृणमूल ने पलटवार करते हुए कहा था कि दक्षिण कोलकाता में सालों से ममता बनर्जी जीतती आ रही हैं। क्या अधीर बहरमपुर छोड़कर कोलकाता में उम्मीदवार बनेंगे? बैठक में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे। बैठक में ममता ने विशेषकर भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर को चेतावनी दी कि वे सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी बयान न दें। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन