Loksabha Election 2024: बरेली के मोदी-योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सड़कों पर गूंजा ‘अबकी बार 400 पार’
बरेली, बीएनएम न्यूज: Loksabha Election 2024: नाथ नगरी बरेली में शुक्रवार शाम निकाले गए प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भव्य रोड शो में जन समुद्र उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इससे पहले गुरुवार को भी पीएम मोदी ने बरेली की आंवला सीट के लिए जनसभा को संबोधित किया था। वहीं दूसरे दिन पीएम मोदी के साथ सीएम योगी के साथ बरेली शहर में रोड शो करने उतरे थे। इस दौरान लगभग 1.2 किलोमीटर के रोड शो रूट पर सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ के कारण पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस दौरान बरेली से लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में वोट की अपील की गई । पीएम और सीएम का रोड शो राजेन्द्र नगर स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हॉल से शुरू होकर शिवाजी चौक होते हुए डीडी पुरम चौराहा स्थित शहीद चौक तक चला। इस दौरान मोदी- योगी ने सड़क के दोनों और खड़ी जनता का भाजपा के सिंबल को हाथ में लेकर अभिवादन किया। इस दौरान रोड शो के रूट और उसके आस पास की सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बरेली के 12 स्थानों पर हुई पुष्पवर्षा
पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वागत में पूरे रूट पर लोक संस्कृति का संगम भी दिखा। रोड शो में 12 स्थानों पर पुष्पवर्षा कर पीएम और योगी का अभिनंदन किया गया। शंखनाद और डमरू बजाकर उनकी अगवानी की गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का रोड शो जिन इलाके से होकर गुजरा, वहां घरों और दुकानों के बाहर जयश्रीराम लिखवाए गये थे। इसके अलावा भगवा झंडे और नाथ नगरी के पोस्टर भी लगवाए गए थे। रोड शो के दौरान सभी ने जयश्री राम के नारे लगाए तो दूसरी तरफ राम जी की सेना चली, जो राम को लाए हैं आदि गीतों से भी पूरा माहौल राममय हो गया। इस दौरान मोदी-योगी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों ने भी बरेली की सड़कों पर जोश भर दिया। महिला, बुजुर्ग, पुरुष, युवा, बच्चे मोदी-योगी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। सभी ने मोदी-योगी के रोड शो के पल-पल की छवि अपने मोबाइल में कैद कर लेने की उत्कंठा दिखी।
सड़क के दोनों ओर तिल तक की रखने की जगह नहीं
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने बरेली की जनता से अपील की कि बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार को भारी मतों से चुनकर लोकसभा में भेजें। उनके इस आह्वान पर बरेली के मतदाताओं ने ‘मोदी-योगी जी को जयश्रीराम’ कहकर विश्वास दिलाया। लोगों का कहना था कि ‘अबकी बार 400 पार’ में हमारा भी योगदान होगा। रोड शो में बहुसंख्यकों के साथ शामिल अल्पसंख्यक समाज ने भी मोदी-योगी का अभिनंदन किया। लगभग 45 मिनट से भी ज्यादा देरतक चले रोड शो में हर तरफ जनसमुद्र ही दिखा। यहां सड़क के दोनों ओर तिल तक रखने की जगह नहीं थी। मोदी-योगी के रोड शो ने भीड़ का नया रिकॉर्ड कायम किया। बरेली शहर के पूरे रास्ते में मोदी-योगी को जन आश्वासन मिला कि आपने हमें विकास, सुरक्षा और सुशासन दी है, हम भी तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में छत्रपाल सिंह गंगवार को बरेली का ताज देंगे।
भगवामय हो उठी नाथ नगरी
नाथ नगरी शुक्रवार को भगवामय दिखी। रोड शो के दौरान पंडित और बटुक मंत्रोच्चार के जरिये आशीर्वचन भी देते दिखे। इस दौरान देश के अलग- अलग स्थानों की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए 12 छोटे मंच बनाए गए थे। मोदी-योगी को देख जनमानस अभिभूत हो उठा। यहां हर तरफ भगवा और भाजपा के झंडे दिखते रहे। बच्चे हों या भाजपा समर्थक, भगवामय होकर मोदी-योगी को समर्थन देने पहुंचे। सभी लोगों ने देश के दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। रोड शो के दौरान सड़क दूधिया रोशनी से नहाई हुई थी, वहीं जगह-जगह मोदी योगी के बड़े-बड़े कट आउट भी देखने को मिले। रोड शो के समापन पर मोदी और योगी ने शहीद पंकज अरोरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान रथ पर पीएम के अलावा सीएम योगी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद संतोष गंगवार और बरेली से बीजेपी के लोस प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार मौजूद रहे।
Tag- Loksabha Election 2024, PM Modi In Bareilly, Modi Yogi road show in Bareilly, Yogi Adityanath, Uttar Pradesh
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन