Loksabha Election 2024: रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले: दीपेंद्र ईब थौरे हवाले, जिताओ या हराओ; कार्यक्रम से SRK गुट ने बनाई दूरी

नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Rohtak Loksabha Seat: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एवं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन दाखिल करवाया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के अलावा मां आशा हुड्‌डा, पत्नी श्वेता मिर्धा हुड्डा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। पार्टी कार्यालय के सामने आंबेडकर चौक पर संबोधित करते हुए कहा कि दीपेंद्र ईब थौरे हवाले, जिताओ या हराओ। यूं चुनाव थाम नै लड़ना है।

चौधरी बीरेंद्र सिंह भी नामांकन में नहीं आए

 

उन्होंने कहा कि मेरा मन है, एक बार और इनतै टक्कर ले लूं। अब नाम थाम और ना मैं किसी की काबू का। पूरे हरियाणा में जाऊंगा, आप रोहतक थाम संभाल लेना। हालांकि, दीपेंद्र के नामांकन से कांग्रेस के एसआरके (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) गुट ने दूरी बनाकर रखी। साथ में भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी नामांकन में नहीं आए। जबकि वे सिरसा शैलजा का नामांकन करवाने गए थे।

प्रदेश की राजनीति में बदलाव आएगा

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता जो भीषण गर्मी में पसीना ले रहे हैं, वह प्रदेश की राजनीति में बदलाव लेकर आएगा। पूरे देश में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन बनाया है, क्योंकि भाजपा संविधान को बदलाना चाहती है, इसलिए विपक्ष एकजुट हुआ है। यही कारण है कि हरियाणा में गठबंधन किया है। ऐसे में संविधान को बचाना है, क्योंकि संविधान बचेगा तो ही लोकतंत्र बच पाएगा। रोहतक में ही नहीं, पूरे प्रदेश में 10 सांसद बनाने हैं। लोकसभा चुनाव की जीत प्रदेश में अगली कांग्रेस सरकार बनाने का रास्ता साफ करेगी। दीपेंद्र की जीत का अंतर सबसे ज्यादा होना चाहिए।

आवास पर हवन के बाद किया दीपेंद्र ने नामांकन

शनिवार सुबह रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा हवन के बाद नामांकन दाखिल किया। डी पार्क स्थित आवास पर हुड्डा परिवार पहुंचा और मंत्रों के बीच आहुति डालकर हवन किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनकी पत्नी आशा हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा व उनकी पत्नी श्वेता ने हवन कुंड में आहुति डाली। इसके बाद चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर झज्जर की विधायक गीता भुक्कल, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, मां आशा हुड्डा व पत्नी श्वेता मौजूद रहीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दूसरे कांग्रेस नेता सीधे पार्टी कार्यालय के बाहर बनाए गए मंच पर पहुंचे।

तीन पूर्व पार्षद फिर कांग्रेसी हो गए

कांग्रेस ने दायरा फिर बढ़ गया है। इस मौके पर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार, वार्ड एक से पार्षद कृष्ण सहरावत व वार्ड 9 से पार्षद जयभगवान ठेकेदार ने नामांकन के मौके हुई सभा में पांच साल बाद फिर कांग्रेस का फटका पहन लिया। तीनों पूर्व पार्षद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व मेयर की ओर से चुनावी ड्यूटी लगाने के लिए बुलाई गई मीटिंग में भी नहीं पहुंचे थे।

 

इसे भी पढ़ें:  Rohtak Lok Sabha Seat: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पांचवीं बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परंपरागत सीट पर धाक जमाने की चुनौती

इसे भी पढ़ें: Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ  

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: आइएनडीआइए गठबंधन का मकसद संविधान बचाना : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

Tag- Loksabha Election 2024, Bhupendra Singh Hooda, Rohtak Loksabha Seat, Deependra Hooda, SRK Group, Haryana Politics

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed