Loksabha Election 2024: आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जल्द सेक्टरल ऑफिसर और सुपरवाइजर पद नामित करें: अनुराग अग्रवाल

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकसभा- 2024 के आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में यथाशीघ्र सेक्टरल ऑफिसर / सुपरवाइजर पद नामित कर दें। इसके अलावा उनको क्षेत्र की पुलिस प्रभारी के साथ तालमेल करने को भी कहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपने निरीक्षण दौरे में उन्हें पोलिंग स्टेशन पहुंचने में रूट की दिक्क्त ना आए।

जिलों का डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लानर तैयार करें

अग्रवाल कल देर सांय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए भारत के चुनाव आयोग के इलेक्शन प्लानर के अनुरूप अपने-अपने जिलों का डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लानर तैयार करें। सभी जिला चुनाव अधिकारी कम से कम 15 दिनों में एक बार तथा निर्वाचक पंजीयन अधिकारी सप्ताह में एक बार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें तथा समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जितने भी फॉर्म लंबित हैं, उनका निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य

अग्रवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए कुल मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य लेकर हमें आगे बढ़ना होगा। आयोग का ध्येय है कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद कोई भी पात्र वोटर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाए बिना न रहे और न ही मतदान करने के लिए छूटे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को चुनाव का आइकॉन बनाया है। जिला स्तर पर भी निर्वाचन अधिकारियों को नवाचार, मस्कट व आईकॉन बनाने की ओर ध्यान देना होगा, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि वह व्यक्ति गैर-राजनैतिक हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार लोकसभा चुनाव में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान हो। इस लक्ष्य को लेकर सभी को कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने जिलों में 1950 हेल्पलाइन नम्बर संचालित करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी अपूर्व तथा राजकुमार भी उपस्थित थे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed