Loksabha Election 2024: कुलदीप बिश्नोई बोले-मुझे टिकट मिलता तो चुनाव एकतरफा होता, कसर रह गई तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे; मनोहर लाल ने भजनलाल का नाम नहीं लिया

नरेन्द्र सहारण, फतेहाबाद। Loksabha Election 2024 : हिसार लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट न मिलने का मलाल कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) को अभी भी है। फतेहाबाद के धांगड़ गांव में जनसभा के बाद कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से कहा कि अगर हिसार लोकसभा से मुझे टिकट मिलता तो चुनाव एकतरफा होता। मगर, अब भी हम जीत रहे हैं। फतेहाबाद और आदमपुर में कोई कसर रह गई तो वह किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चौधरी भजनलाल पर सुनाए किस्से पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मनोहर लाल ने भजनलाल का नाम नहीं लिया। उन्होंने सब क्लियर कर दिया है। उन्होंने चौधरी साहब की तारीफ भी की। मेरे घर आकर भी वह मुझसे मिले थे।

फतेहाबाद में प्रचार के लिए पहुंचे कुलदीप बिश्नोई। - Dainik Bhaskar

मेरे भाई और मेरी लाज रख लेना

कुलदीप बिश्नोई और उनके चचेरे भाई फतेहाबाद से भाजपा विधायक भाई दुड़ाराम ने भी जनता के आगे हाथ जोड़े और कहा कि अगर आपने वोट नहीं दिया तो आपका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। आपकी पर्ची पकड़ने वाला कोई नहीं रहेगा। भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा आपका कभी भला नहीं कर सकता। आपका भला सिर्फ भजनलाल परिवार कर सकता है और यह तभी मुमकिन है जब आप हमें मजबूत करोगे।

भाजपा से किए वादे तभी पूरे होंगे, जब जीत होगी

कुलदीप ने कहा कि आपके इस बार के वोट पर बहुत कुछ निर्भर करता है। जो हमारे साथ भाजपा ने वादे किए हैं वह तभी पूरे होंगे जब आपके वोट मिलेंगे, नहीं तो जो बातें हमने कही है वो रद्दी हो जाएगी। आपके एक-एक वोट पर बहुत कुछ निर्भर है। भाई चंद्रमोहन के फतेहाबाद में कांग्रेस के प्रचार पर कहा कि भाई अपना फर्ज निभा रहा है और मैं अपना फर्ज निभा रहा हूं। राजनीति अपनी जगह और परिवार अपनी जगह है।

फतेहाबाद में कुलदीप बिश्नोई को सम्मानित करते हुए।

दुड़ाराम बोले, कुलदीप की बदौलत रतिया की सीट भाजपा ने जीती

दुड़ाराम ने जनसभा में पुराना किस्सा सुनाया। दुड़ाराम ने कहा कि जब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस में थे और विधानसभा के चुनाव थे तो कुलदीप को रतिया में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा का मेरे पास फोन आया कि कुलदीप अगर यहां आ गया तो मेरी हार पक्की है। इसके बाद मैंने कुलदीप बिश्नोई को फोन किया और रतिया में रैली करने से मना कर दिया। इसके बाद कुलदीप ने रैली नहीं की और लक्ष्मण नापा 1200 वोटों के अंतर से जीत गए। अगर कुलदीप ने रैली कर दी होती तो 5000 वोटों का सीधा फर्क पड़ जाता।

हिसार से टिकट मांग रहे थे, भाजपा ने रणजीत चौटाला को दे दी

 

कांग्रेस छोड़ने के बाद कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त 2022 को भाजपा में शामिल हुए थे और उसी समय से वह हिसार लोकसभा सीट से टिकट के लिए दावा जताते रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने उनके परिवार के प्रतिद्वंद्वी रह चुके रणजीत चौटाला को टिकट दे दी। इसके बाद कुलदीप विश्नोई ने बाकायदा वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें टिकट न मिलने के कारण हरियाणा के साथ-साथ राजस्थान में रहने वाले उनके समर्थकों में मायूसी है। समर्थकों के फोन भी आ रहे हैं, लेकिन मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिंदगी बहुत लंबी है।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

 

Tag- Kuldeep Bishnoi, Hisar Loksabha Seat, Loksabha Election 2024, Manohar Lal, Bhajanlal, Bhai Budaram, Haryana Politics

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed