Loksabha Election 2024: राजा भैया के बड़े फैसले ने लोगों को चौंकाया, कहा- किसी दल को समर्थन नहीं, अपने विवेक से करें वोट

रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया)।
प्रतापगढ़, बीएनएम न्यूज: लोकसभा Loksabha Election 2024: चुनाव प्रचार और चार चरणों का मतदान हो चुका है। एक ओर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर सीट पर भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) Raghuraj Pratap Singh (Raja Bhaiya) ने जनता से अपने पसंद और विवेक के आधार पर मतदान करने की अपील की है। अभी तक के चुनाव में राजा भैया ने किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया था। राजा भैया के इस ऐलान को कौशांबी में बीजेपी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
अपने विवेक और अपनी पसंद से मतदान करें
उत्तर प्रदेश में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया ने लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को समर्थन न देने का ऐलान किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वो अपने विवेक और अपनी पसंद से मतदान करें। इस ऐलान से पहले कौशांबी से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विनोद सोनकर, केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान ने बेंती में कुंडा कोठी पहुंचकर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की थी।
बीजेपी को लगा झटका!
पिछले दिनों राजा भैया और बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई, लोकसभा सीट के चुनावी समीकरण बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी। कौशांबी लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण यहां की तीन विधानसभा सिराथू, मंझनपुर और चायल के अलावा प्रतापगढ़ की 2 विधानसभा बाबागंज, कुंडा तय करती है। यही वजह है कि बालियान और सोनकर राजा भैया से मिलने पहुंचने थे। मुलाकात के बाद राजा भैया ने ऐलान कर एक तरह से बीजेपी को भी झटका देने का काम किया है।
इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र लड़ रहे हैं सपा से चुनाव
कौशांबी लोकसभा सीट की बात करें तो सपा ने यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पुष्पेंद्र को राजनीति के खेल का नया खिलाड़ी कहा जा रहा है। एक तरह से कह सकते है कि पुष्पेंद्र का सक्रिय राजनीति एंट्री हो रही है। माना जाता है कि सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज के सियासी जमीन को देखते हुए पुष्पेंद्र को टिकट दिया है। इंद्रजीत कई चुनाव लड़ चुके हैं। सियासी दांव पेंच और समीकरण सेट करने का उनके पास अच्छा खासा अनुभव भी है।
राजा भैया के किसी के समर्थन नहीं करने से क्या होगा असर
राजा भैया का फैसला भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजा भैया की अमित शाह से मुलाकात की खबर आई थी। इसके बाद माना जा रहा था कि भाजपा प्रत्याशी का समर्थन का ऐलान कर सकते हैं। राज्यसभा चुनाव में भी राजा भैया ने भाजपा प्रत्याशी वोट दिया था। राजा भैया ने समर्थकों के बीच यह भी बताया कि मंगलवार की सुबह उनसे मिलने और समर्थन मांगने कौशांबी से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज आए थे।
भाजपा प्रत्याशी और केंदीय मंत्री ने की थी राजा भैया से मुलाकात
इसके बाद दोपहर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर पहुंचे थे, उन दोनों नेताओं को भी अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। माना जा रहा है कि राजा भैया के फैसले का असर न केवल कौशांबी लोकसभा सीट पर बल्कि प्रतापगढ़ की आसपास की लोकसभा सीटों पर देखने को मिल सकता है। राजा भैया का इलाका कुंडा कौशांबी लोकसभा और प्रतापगढ़ जिले का हिस्सा है।
क्या कहता है सियासी गणित?
आंकड़ों के मुताबिक बाबागंज की 3,26,171 और कुंडा के 3,64,472 वोटर लोकसभा की सीट पर खासा प्रभाव डालते हैं। बाबागंज, कुंडा विधानसभा का सियासी गणित विधायक और बाहुबली राजा भैया के सियासी दांव-पेंच पर निर्भर करती है। कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में इस बार 19,04,466 पात्र मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10,09,841 पुरुष और 8,94,459 महिलाएं और 166 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
ठाकुर वोटरों पर है बीजेपी की नजर
इनमें से दलितों वोटरों की संख्या 6.5 लाख के आसपास है। मुस्लिम वोटरों की संख्या लगभग 2.5 लाख है। वहीं ब्राह्मण, पटेल और यादव वोट लगभग 2.5 लाख हैं। मौर्य और कुशवाहा की संख्या 1.1 लाख है। पाल वोटरों की संख्या 80,000 है। 60,000 के आसपास निषाद और कश्यप वोटर भी हैं। वहीं क्षत्रिय और प्रजापति वोटरों की संख्या 50,000-50 हजार है। लोधी मतदाताओं 40,000 जबकि करीब 1.2 लाख अन्य मतदाता भी हैं।
Tag- Loksabha Election 2024, Raja Bhaiya, Raghuraj Pratap Singh, Kaushambi Loksabha Seat, Pratapgarh Loksabha Seat, up news
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन