Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश कांग्रेस में तीन स्तरों पर सर्वे, नाम आया तो ही होगा टिकट पर विचार
भोपाल, BNM News। Loksabha Election 2024: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मप्र कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने तय किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का चयन तीन स्तर पर सर्वे कराकर किया जाएगा। इसमें नाम आने पर ही टिकट के लिए संबंधित के नाम पर विचार होगा।
31 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
एक सर्वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करा रही है तो दो सर्वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कराए जा रहे हैं। इसमें एक सर्वे लोकसभा समन्वयकों का होगा तो दूसरा प्रभारी द्वारा किया जाएगा। 31 जनवरी तक यह कार्य पूरा करके अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को रिपोर्ट दी जाएगी, जिसके आधार पर प्रत्याशी चयन होगा।
29 लोकसभा क्षेत्र के लिए समन्वयक नियुक्त किए
प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से पिछले चुनाव में कांग्रेस ने केवल एक सीट छिंदवाड़ा में जीती थी। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ निर्वाचित हुए थे। विधानसभा चुनाव परिणामों के अनुसार 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की बढ़त रही है। इनको केंद्र में रखकर पार्टी काम कर रही है। प्रत्याशी चयन के लिए एक सर्वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सुनील कानूगोलू की टीम से करा रही है। इसके अतिरिक्त पार्टी ने 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए समन्वयक नियुक्त किए हैं।
एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास
ये संबंधित क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष समेत मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा करके दावेदारों में से एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं, लोकसभा प्रभारी भी अपने स्तर पर सर्वे करके नाम प्रस्तावित करेंगे। इन सर्वे में नाम आने पर ही टिकट के लिए विचार होगा। सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र सिंह ने दो-तीन नाम प्रस्तावित करने के स्थान पर प्रत्येक सीट के लिए एक-एक नाम देने के लिए कहा है, ताकि टिकट को लेकर खींचतान की संभावना ही न रहे।
प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया
मध्य प्रदेश के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने क्षेत्रवार समिति भी बना दी है, ताकि सभी के विचार आ जाएं। आम सहमति के आधार पर प्रत्याशी का चयन होगा।