Jaunpur News: जौनपुर में आपत्तिजनक अवस्था में मिले प्रेमी युगल, लोगों ने की पिटाई, जानें- पूरा मामला

सरपतहां, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के सरपतहा के भवनीपुर-मनवल नहर पर रात में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी जोड़ों की पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ों ने नहर की पटरी पर बाइक खड़ी कर बगल के खेत में युवक अंतरंग था।
कुछ दूर खेत की सिंचाई करने गए एक व्यक्ति ने दोनों को देख लिया। उसने इसकी जानकारी अपने कुछ साथियों को दी। थोड़ी देर में वहांपहुंचे अन्य लोगों ने प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया और पिटने लगे।
पूछताछ में प्रेमी युगल सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी निकले, जो भगासा के पास किसी रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने तेचावनी देकर उन्हें घर भेज दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनीं है।
किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर में एक अन्य मामले में पवारा थाना क्षेत्र के एख गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मुकदमे में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पवारा प्रियंका सिंह व एसआई देवानंद व हमराहियों ने मिले सुराग पर बदलापुर के मुरादपुर निवासी आरोपी संदीप विश्वकर्मा को धर दबोचा।
किशोरी के पिता नने तहरीर में गतवर्ष पांच दिसंबर को नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। तभी से ललाश में जुटी पुलिस ने मिले सुराग के पर आरोपी को गिरफ्तार चलान कर दिया।