LSG vs GT : यश ठाकुर के पंजे और क्रुणाल पांड्या की तिकड़ी से लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

लखनऊ, BNM News: LSG vs GT :लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने तेज गेंदबाज यश ठाकुर के पंजे के दम पर गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। इसके साथ ही टीम ने आइपीएल इतिहास में पहली बार टाइटंस के विरुद्ध जीत प्राप्त की। घरेलू मैदान पर हुए मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट गंवाकर 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में केवल 130 रनों पर ढेर हो गई।

गुजरात ने 76 रनों के भीतर नौ विकेट गंवाए

 

लखनऊ सुपरजायंट्स के 164 रनों के जवाब में खेलने उतरे गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सधी शुरुआत की। प्रारंभिक बल्लेबाज साई सुदर्शन (31) ने कप्तान शुभमन गिल (19) के साथ पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। गुजरात ने अपने अगले नौ विकेट केवल 76 रन के भीतर गंवा दिए।

यश और क्रुणाल ने पलटी बाजी

गुजरात की टीम केवल छह ओवर में 54 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ के दम पर मैच का पासा पलट दिया। यश ने मैच के छठे और अपने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बिश्नोई ने केन विलियमसन का विकेट लेकर मैच में लखनऊ की वापसी करा दी। एक ओर से आक्रामक रुख अपना रहे सुदर्शन को अगले ही ओवर में क्रुणाल ने पवेलियन भेजकर गुजरात को बड़ा झटका दे दिया। इसी ओवर में शरत भी उनका शिकार हो गए। यश ठाकुर ने इसके बाद एक के बाद एक कुल चार विकेट झटककर गुजरात की पारी को समेट दिया।

स्टोइनिस ने लखनऊ को संभाला

इससे पहले, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पिच के मिजाज को समझते हुए टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उमेश यादव ने पहले क्विंटन डिकाक, फिर देवदत्त पडिक्कल को आउट कर लखनऊ को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान केएल राहुल (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। पिछले तीनों मैचों में टीम के लिए कोई खास योगदान न दे पाने वाले मार्कस स्टोइनिस इस मुकाबले में कुछ बड़ा करने के इरादे से उतरे। शुरुआत में जमने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 40 गेंद पर छक्का जड़ते हुए आइपीएल का अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन (32) और आयुष बडोनी (20) ने आखिरी पांच ओवर में 49 रन जोड़े, जिसके कारण लखनऊ 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।

पहले ओवर के बाद ही पवेलियन लौटे मयंक

पंजाब किंग्स और आरसीबी के विरुद्ध धारदार गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव इस मैच में चोटिल हो गए। पिछले दोनों मैचों में तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड बनाने वाले 21 वर्षीय क्रिकेटर गुजरात के विरुद्ध केवल एक ओवर गेंदबाजी कर पवेलियन लौट गए। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्होंने पहले ओवर में ही 13 रन खर्च किए। उनकी सबसे तेज गेंद भी केवल 141 किलोमीटर प्रतिघंटा ही रही।

Tag- IPL 2024, LSG vs GT, Lucknow Supergiants vs Gujarat Titans, Yash Thakur, Krunal Pandya

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed