Uttar Pradesh News: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 13 लोग अब भी मलबे में दबे होने की आशंका

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः लखनऊ में तेज बारिश के बीच ट्रांसपोर्ट नगर में एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
27 लोगों को मलबे से निकालने के बाद लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल जसप्रीत सहनी और देशराज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी करीब 13 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। शाम करीब 7 बजे ड्रोन से भी मलबे में फंसे लोगों को सर्च किया गया।
वहीं, हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एडवांस NDRF की एक टीम, SDRF की दो टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गईं। सभी टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।
उधर, घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं। यह बिल्डिंग हरमिलाप राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। बिल्डिंग में कई कंपनियों का गोदाम बना था। LDA अधिकारियों का कहना है, साल 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था। कुमकुम सिंघल के नाम से नक्शा पास है।
राजनाथ सिंह ने कहा- दुर्घटना का समाचार काफी पीड़ादायक
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024
रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट किया- लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी हासिल की है। स्थानीय प्रशासन मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
घायल बोला- मालिक ने गोदाम बंद करने को कहा
उन्नाव के रहने वाले मजदूर विजय साहनी ने बताया, हम लोग काम कर रहे थे। बताया गया कि ग्राउंड फ्लोर का एक पिलर क्रैक हो रहा है। आधे घंटे बाद मालिक से कहा तो उन्होंने गोदाम को बंद करने के लिए कहा। हम बाहर आ गए। बारिश हो रही थी, लोगों ने कहा एक पिलर क्रैक होने से पूरी बिल्डिंग नहीं गिरेगी। इसके बाद हम लोग काम करने चले गए। फिर अचानक बिल्डिंग गिर गई।
नगर आयुक्त बोले-ड्रोन से भी सर्च कर रहे
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा- अभी फ्रंट पोर्शन को स्कैन किया गया है। NDRF फ्रंट पर वर्क कर रही है। ड्रोन से भी सर्च कर रहे हैं। पीछे काफी बड़ा एरिया है, जो अनटच्ड है। अलग-अलग एरिया से टीम अंदर जाएगी। 500 स्क्वायर मीटर का एरिया नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ बोले, ‘रूल ऑफ लॉ’ ने बदला उत्तर प्रदेश का परसेप्शन
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन