लखनऊ हुआ शर्मसार! बारिश के बीच शोहदों के झुंड ने लड़की को छेड़ा, योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः कई दिनों बाद बुधवार को हुई बारिश से जहां कुछ लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ को हुड़दंग का अवसर मिल गया। शोहदों की हरकद ने तहजीब के शहर लखनऊ को शर्मसार कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के बाद हुई शर्मशार करने वाली घटना पर गहरी नाराजगी जताई है।

शोहदे ने पूरे इलाके को बंधक बनाकर उपद्रव मचाए

पाश इलाके गोमतीनगर के ताज होटल के अंडरपास के पास ये शोहदे पूरे इलाके को बंधक बनाकर न सिर्फ एक घंटे तक उपद्रव मचाते रहे, बल्कि महिलाओं से भी बदसुलूकी की। एक महिला और उसके साथी को बाइक से गिराकर छेड़खानी की। शोहदों ने बच्चों और बुजुर्गों को भी पानी में धकेला। किसी पर गंदा पानी और कीचड़ फेंका तो कुछ वाहनों के बंपर और शीशे पर लात-घूंसे मारे। घटना के समय पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था, जबकि एसीपी और एडीसीपी का कार्यालय कुछ दूरी पर ही है। जब इंटरनेट मीडिया पर हुड़दंग की तस्वीरें प्रसारित होने लगी तो पुलिस पहुंची। रात में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर आरोपित पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य की तलाश की जा रही थी।

चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है, जबकि गोमतीनगर इंस्पेक्टर, समतामूलक चौकी इंचार्ज समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अराजकतत्वाें के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अबतक चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।

डीसीपी पूर्वी समेत एडीसीपी और एसीपी हटाये गये

सीएम योगी ने गोमतीनगर बारिश के बाद हुड़दंग करने वाले मामला का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। उन्हाेंने घटना पर नाराजगी हाजिर कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये। सीएम योगी की नाराजगी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथ ही सीएम के निर्देश पर शासन ने तत्काल प्रभाव से डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया।

आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश

इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। वहीं आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि राजधानी में बुधवार तेज बारिश के बाद ताज होटल के निकट गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास जल भराव हो गया।

इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंडरपास से गुजरने वाले राहगीरों के साथ आपत्तिजनक गतिविधियां करने की सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),3(5), 272,285 और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग संबंधी) बीएनएस 2023 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीम बनायी गयी।

चार को भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी को जारी है छापेमारी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम टीम ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हाेंने बताया कि मामले में सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बुधवार देर रात दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों मोहम्मद अरबाज़ और विराज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में हत्या के प्रयास के आरोपी के पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें- जौनपुर में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का तबादला:जिले की सीमा से सटी चौकियों में तैनात थे, एसपी ने लिया एक्शन

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन