Kaithal News: युवाओं की नियुक्ति के सवाल पर विधायक लीला राम ने रणदीप सुरजेवाला को फिर घेरा

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: टीजीटी भती में जिले के युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने लगे हैं। कई पीजीटी अध्यापकों ने बुधवार को विधायक आवास पर भाजपा विधायक लीला राम से मुलाकात की नौकरी मिलने पर हरियाणा सरकार का आभार जताया। इस मौके पर विधायक लीला राम ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भर्ती रोको गैंग के मुखिया रणदीप सुरजेवाला हैं।

भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़

लीलाराम कहा कि भाजपा सरकार में 7450 टीजीटी भर्ती हुए हैं। यह पहला अवसर है, जब अंतिम व्यक्ति भी अगर उसमें योग्यता है तो वह नौकरी प्राप्त कर रहा है। विधायक लीलाराम ने बताया कि जब भाजपा सरकार इतनी सारी भर्तियां कर रही है तो कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़ उठने लगती है। कांग्रेस का एक वर्ग भर्ती रोको गैंग के नाम से प्रसिद्ध है। इसके मुखिया रणदीप सुरजेवाला है। हरियाणा में जब किसी गरीब व्यक्ति को नौकरी मिलती है तो सुरजेवाला के पेट में मरोड़ उठती है। रणदीप को इस बात की तकलीफ होती है कि भाजपा सरकार में युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी क्यों दी जा रही है।

कांग्रेस राज में बेरोजगार युवाओं को जमकर लूटा

विधायक लीला राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि इन लोगों ने कांग्रेस राज में बेरोजगार युवाओं को जमकर लूटा है। कांग्रेस सरकार में पर्ची और खर्ची के बगैर नौकरी नहीं मिलती थी। वहीं, टीजीटी में भर्ती हुए गांव दयोरा के वीर सिंह ने बताया कि हमें आनंद आया कि बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिल गई। साथ में क्योड़क के प्रवीण कुमार ने बताया कि युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी मिल रही है। इस मौके पर उनके साथ संदीप शर्मा चौथ, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, कश्मीर सिंह जगदीशपुरा, ओमपाल क्योडक, जय भगवान शर्मा चौथ, साहिल शर्मा, सत्यवान मेहरा व कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed