प्रभु श्रीराम को समर्पित ‘मेरे राम’ का हुआ प्रमोशन, भक्त हुए भाव विभोर

लखनऊ, BNM News। संगीत साधना केंद्र में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ‘मेरे राम’ भजन का प्रमोशन किया गया। इस भजन को डा. अंजनी कुमार मिश्र ने गाया है। उन्होंने ही लिखा भी है और संगीत निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इसकी प्रस्तुति को देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। गोमती नगर विस्तार में सीएमएस के पास स्थित संगीत साधना केंद्र का उद्घाटन भी सोमवार को ही हुआ।

भक्ति धुन से संगीत साधना केंद्र की शुरुआत की गई

 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मीनाक्षी मिश्रा ने कहा कि संगीत के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सुंदर संस्था खोला गया है। यहां संगीत की विधिवत शिक्षा, शास्त्रीय गायन, उप शास्त्रीय गायन, भजन, गजल, फिल्मी गीत, गिटार, हारमोनियम, तबला की बोर्ड एवं सभी कोर्स सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर भक्ति धुन से संगीत साधना केंद्र की शुरुआत की गई।  इस उद्घाटन के अवसर पर विशेष सचिव मेडिकल शिक्षा प्रकाश गुप्ता एवं पत्नी अनुमेहा गुप्ता, एसपी बबिता जैन, रश्मि उपाध्याय, डॉ. धर्मेंद्र भदौरिया (किडनी विशेषज्ञ, पीजीआई), अनिरुद्ध, हेड ऑफिसर इंडियन ऑयल आदि उपस्थित थे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed