बिहार के मधुबनी में मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने चार को रौंदा, मां व बेटी सहित तीन की मौत

मधुबनी, BNM News: मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा (Vijay Prakash Meena)की गाड़ी ने एनएच 57 पर फुलपरास पुरवारी टोला के पास मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मां-बेटी समेत चार को कुचल दिया। मां-बेटी और एक शख्स की मौत हो गई। डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की रंगाई का काम कर रहे दो मजदूरों को चपेट में लिया। उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर महिला और उसकी बेटी को कुचल दिया। मजदूर अशोक सिंह व राजू सिंह की स्थिति गंभीर है। दोनों जयपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्हें डीएमसीएच भेजा गया है।

मौके पर गाड़ी छोड़कर चालक व उस पर सवार भाग गए। डीएम गाड़ी में सवार थे या नहीं पुष्टि नहीं हो सकी है। डीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी। गाड़ी दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। दरभंगा से मधेपुरा लौटने के दौरान मधुबनी के फुलपरास के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त डीएम गाड़ी में मौजूद थे। हादसे के बाद जैसे ही भीड़ ने गाड़ी को घेरना शुरू किया, डीएम अपने स्टाफ के साथ वहां से भाग निकले। हालांकि डीपीआरओ ने फोन पर बताया कि डीएम अपने आवास पर हैं। डीएम की गाड़ी पर डीएम के होने का सबसे बड़ा प्रमाण यही है कि डीएम वाला नेम प्लेट खुला हुआ है। यदि डीएम नहीं होते तो नेम प्लेट कवर से ढका होता। फुलपरास एसडीएम अभिषेक कुमार का कहना है कि गाड़ी में कौन कौन थे इसकी पुष्ट जानकारी उन्हें अभी नहीं है।

लोगों ने बताया ऐसे हुआ हादसा

आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह में एनएचएआई के कर्मचारी सड़क पर सफेद पट्टी पेंट कर रहे थे। अचानक एक महिला और एक बच्चा सड़क पर आ गया। उन्हें बचाने के लिए डीएम की गाड़ी के ड्राइवर ने पूरी कोशिश की, लेकिन लोग वाहन की चपेट में आ गए। डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी कुचल दिया। भीड़ जुटने से पहले डीएम और उनके ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है। जो फिलहाल वहीं खड़ी है।

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

स्थानीय ब्रह्मनंद यादव ने कहा कि अहले सुबह 8 बजे पटना से मधेपुरा जाते वक्त डीएम की कार से एक्सीडेंट हुआ है। तीन की मौके पर मौत हो गई। एक दरभंगा रेफर किया गया है। मौके पर लोग हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। एसडीओ-डीएसपी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

You may have missed