मंगेश यादव एनकाउंटर की जांच के आदेश, अखिलेश के बाद चंद्रशेखर ने उठाया सवाल तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः सुल्तानपुर के ज्वेलरी दुकान में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने एसडीएम विदुषी सिंह को जांच सौंपी है। डीएम ने कहा- 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करके सौंपे। वहीं पीड़ित व्यापारी ने कहा- अभी तक मेरे 10% गहने की रिकवरी हुई है।

वो भी सिर्फ चांदी के जेवरात हैं, सोने के आभूषण अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि डकैतों से पूरा माल बरामद करके मुझे देगी। मैं इसी इंतजार में दुकान बंद करके बैठा हूं। वहीं वारदात के मास्टरमाइंड विपिन सिंह को 48 घंटे में दूसरी बार CJM कोर्ट में पेश किया गया।

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती को लेकर सवाल किए। उन्होंने X पर लिखा- लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है।

चंद्रशेखर आजाद बोले- एनकाउंटर, शासनिक हत्या का साधन बना

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा- एनकाउंटर पर मंगेश की मां ने सवाल उठाया है। उनका कहना है- पुलिस ने सितंबर की रात पूछताछ के बहाने घर से उठाया और तीसरे दिन गोली मारकर हत्या कर दी। यह चिंता का विषय है। एनकाउंटर, सरकारी हत्या का साधन बन गया है। यह मौलिक अधिकार की भी हत्या है।

बीएल वर्मा का पलटवार, कहा- अपराधी के साथ खड़ा होना ठीक नहीं

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने चंद्रशेखर के बयान पर पलवार किया। कहा- अपराधी अपराधी होता है, उसकी जाति नहीं होती है। अपराधी के साथ खड़ा होना ठीक नहीं। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा- सपा के नेता अपराधियों के साथ खड़े हो जाते हैं। यही उनका चाल, चरित्र और चेहरा है।

सांसद संजय सिंह बोले- यूपी में जाति देखकर हो रहे एनकाउंटर

आप सांसद संजय सिंह ने कहा- भाजपा सरकार में एनकाउंटर भी जाति देखकर हो रहा है। जब कोई सरकार अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करे तो समझिए उसके पतन का समय आ चुका है। चाहे लखनऊ ताज होटल के सामने छेड़खानी का मामला हो या सुल्तानपुर लूट कांड में एनकाउंटर का, भाजपा सरकार ओबीसी समाज के लोगों के पीछे पड़ गई है। दलितों, पिछड़ों और ओबीसी के खिलाफ कार्रवाई करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता बन गई है।

पीड़ित व्यापारी ने कहा- अभी तक सोने के आभूषण नहीं मिले

पीड़ित व्यापारी भरतजी सोनी ने कहा- पुलिस की कार्रवाई से हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं। अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत गहनों की रिकवरी हुई है। उसमें भी सिर्फ चांदी के जेवरात हैं। सोने व अन्य बहुमूल्य जेवरात अभी तक मुझे नहीं मिले हैं। अखिलेश यादव के जाति देखकर एनकाउंटर करने के सवाल पर भरतजी सोनी ने कहा- हमारा मानना है कि डकैतों की कोई जाति नहीं होती। वारदात में 14-15 डकैत शामिल हैं, जो हर वर्ग के हैं। इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं। पुलिस से पूरी उम्मीद है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन भी दिया है कि जब तक आपका पूरा माल रिकवर नहीं हो जाएगा हम शांति से नहीं बैठेंगे। हम भी पुलिस के विश्वास पर बैठे हुए हैं।

हाईकोर्ट के वकील ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज कराया

गुरुवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गजेंद्र सिंह यादव ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस विभाग के अतिरिक्त किसी उच्चस्तरीय संस्था से जांच कराने की मांग की।

क्या है मामला

दरअसल, 28 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों का जेवरात और नगदी लूट ले गए थे। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि घटना में कुल 15 बदमाश प्रकाश में आए। मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद 11 बदमाश फरार थे। गुरुवार की सुबह डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज (देहात कोतवाली सुल्तानपुर) में हाइवे के किनारे आरोपी मंगेश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अभी 10 बदमाश फरार हैं।

मुठभेड़ में मारा गया मंगेश यादव जौनपुर जिले के अंगरौरा का रहने वाला था। उस पर चोरी-लूट के 7 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, 32 बोर की पिस्टल के अलावा बाइक और लूटे गए जेवर भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर में एनकाउंटर पर अखिलेश का यूपी सरकार पर बड़ा आरोप, जाति देख ली गई जान, जानें- मंगेश यादव का अपराधिक रिकार्ड

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed