Maharashtra, Jharkhand Election Date 2024 Live: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को आएंगे नतीजे, जानें- झारखंड में कब होंगे चुनाव

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः महाराष्ट्र और झारखंड की चुनावी तारीखों को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया। चुनाव आयोग आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इसके अलावा यूपी में 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो गई है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिये होंगी। वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी।
यूपी की बात करें तो जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं।
झारखंड में 13 और 20 मवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं इस राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ भी आएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को नतीजे
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है।
उपचुनाव की भी घोषणा
47 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है। 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग 20 नवंबर को ही होगी। इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों का उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। इन दो लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर उपचुनाव होगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन