Mahendragarh School Bus Accident: बस हादसे का आरोपित जीएल स्कूल चेयरमैन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

नरेन्द्र सहारण, कनीना। Mahendragarh School Bus Accident: महेन्द्रगढ़ के कनीना में पिछले सप्ताह 11 अप्रैल को उन्हानी के पास हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने बुधवार को जीएल स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा को गिरफ्तार किया था। बृहस्पतिवार को उसे कनीना न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया है। उधर, स्कूल के निदेशक सुभाष लोढ़ा को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी मोहिंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित सीआइए महेंद्रगढ़ और थाना शहर कनीना की पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। गठित टीम ने जीएल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा को रेवाड़ी जिले के पैतृक गांव बव्वा से पकड़ने में सफलता हासिल की थी।

मामले में गिरफ्तार किए गए सात आरोपी

पुलिस द्वारा सात आरोपियों में बस चालक सेहलंग के रहने वाले धर्मेंद्र, स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव होशियार सिंह और सेहलंग के रहने वाले बस चालक के चार साथी निट्टू उर्फ हरीश, संदीप, भूदेव और नरेश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। स्कूल बस चालक नशे में बस चला रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि बस चालक ने सेहलंग में बस में अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी। ईद की छुट्टी के दिन भी स्कूल खुला था और इसी दिन स्कूल बस पेड़ से टकरा कर गई थी और हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई थी।

बस चालक का लाइसेंस रद करने की सिफारिश

पुलिस टीम ने बस चालक धर्मेंद्र का लाइसेंस रद कराने के लिए आरटीए विभाग को लिखकर भेज दिया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल सचिव से पूछताछ में संबंधित कागजात बरामद कर जब्त किए हैं। स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। छात्र ने बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध शिकायत दी थी। छात्रा ने बताया कि बस चालक शराब पिये हुए था। जिसको बार-बार बस धीरे चलाने की कहने पर भी वह तेज चला रहा था और उन्हानी के पास बस पलट गई और पेड़ के टकरा गई और बस में बैठे 31 बच्चों में से 25 घायल हो गए और छह की मौके पर ही मौत हो गई। गांव खेड़ी तलवाना में बच्चों के परिजनों ने बस चालक के शराब के नशे में होने के कारण बस की चाबी ले ली थी और इस बारे में स्कूल प्रशासन से बात करने पर स्कूल प्रशासन ने अंजाम भुगतने को धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हुई है।

 

Tag- Haryana News, Mahendragarh School Bus Accident, GL School Chairman, School bus accident, Subhash Lodha,  Rajendra Singh Lodha

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed