Mahendragarh School Bus Accident: स्कूल के एमडी को गिरफ्तार करने के लिए सीआइए सहित पुलिस की तीन टीमें दे रही दबिश

नरेन्द्र सहारण, कनीना: Mahendragarh School Bus Accident: जीएल स्कूल बस हादसे के बाद फरार चल रहे स्कूल के एमडी सुभाष चंद को गिरफ्तार करने के लिए सीआइए की दो व सिटी थाना एक सहित तीन टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले सप्ताह उन्हाणी के समीप हुए स्कूल बस हादसे में झाड़ली व धनौंदा के 6 विद्यार्थी अकाल मौत का ग्रास बने थे। हादसे में संलिप्त आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ती राव, गणेशी लाल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह, चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा, बस चालक धर्मेंद्र सेहलंग व उसके साथ बस में शराब पीने वाले हरीश, भूदेव, संदीप व नरेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा को एसडीजेएम कोर्ट में पेश कर आठ दिन का रिमांड मांगा था, कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड को स्वीकृति दी थी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपित चेयरमैन से स्कूल के दस्तावेजों की जानकारी, चालक व बस के कागजात बरामद करने की दिशा में काम कर रही है।

राजेंद्र सिंह लोढा को रेवाड़ी जिले के गांव बव्वा से गिरफ्तार किया

 

डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह लोढा को हादसे के सप्ताहभर बाद रेवाड़ी जिले के गांव बव्वा से बुधवार सांय गिरफ्तार किया था। विद्यालय के एमडी सुभाष लोढा पुलिस पकड़ से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस राजेंद्र लोढा को पनाह देने वाले व्यक्ति को भी काबू करने की जुगत में है।

आठ दिन स एक भी छात्र पढ़ने नहीं आ रहे

आठ दिन से जीएल स्कूल में एक भी विद्यार्थी पढ़ने नहीं आ रहा है। बता दें कि 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी वाले दिन स्कूल खुला था और इस दिन हादसा हो गया था। इस हादसे के बाद से स्कूल में अभी तक कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई करने नहीं आ रहा है। स्कूल प्रशासक डीएमसी महावीर प्रसाद ने बताया कि अभी तक कोई विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण नहीं पंहुचा है।

अभी नहीं हुई है निदेशक की गिरफ्तारी नहीं हुई है

उन्हाणी के पास हुई जीआर स्कूल बस सड़क हादसे में छह बच्चों की मौत में एमडी सुभाष लोढ़ा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसकी गलत सूचना मिलने के कारण सुभाष लोढ़ा की गिरफ्तारी की खबर प्रकाशित हो गई। इसका हमें खेद है।

इसे भी पढ़ें: Mahendragarh School Bus Accident: बस हादसे का आरोपित जीएल स्कूल चेयरमैन पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

इसे भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: पुलिस ने प्रिंसिपल दीप्ति व सचिव होशियार को कोर्ट में किया पेश, 26 तक भेजा जेल

इसे भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident : बस को चलाते-चलाते चालक करता था स्टंट, छात्रा ने सुनाई चालक के करतूतों की दास्तान

इसे भी पढ़ें: Haryana School Bus Accident: अदालत ने नहीं सुनी दलील, बस चालक, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक की स्वीकृत की 5 दिन की रिमांड

 

 

Tag- Haryana News, Mahendragarh School Bus Accident, GL School Chairman, School bus accident, Subhash Lodha,  Rajendra Singh Lodha, Shool Bus

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन