नई मुसीबत में घिरीं महुआ मोइत्रा, पूर्व प्रेमी ने लगाया जासूसी करवाने का आरोप, CBI और गृह मंत्रालय से की शिकायत
नई दिल्ली, एजेंसी। पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा अब एक नए विवाद में घिरती दिख रही हैं। संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के मामले में लोकसभा सदस्यता गंवा चुकीं मोइत्रा पर अब जासूसी करवाने का आरोप लगा है। वरिष्ठ अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने उन पर बंगाल पुलिस की मदद से अवैध निगरानी करवाने का आरोप लगाया है। दरअसल, देहाद्राई ने ही मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए थे, जिसके चलते उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा था।
पहले भी किए हैं कॉल रिकॉर्ड
29 दिसंबर को सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के वकील ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने अवैध रूप से पूर्व प्रेमी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) प्राप्त किए थे, क्योंकि उन्हें शक था कि उसका एक जर्मन महिला से अफेयर चल रहा था। टीएमसी नेता ने 2019 में सुहान मुखर्जी नाम के एक व्यक्ति को ट्रैक कर रहीं थी। मोइत्रा ने मुझे पहले भी कई मौको पर मौखिक रूप से और लिखित रूप में (26.09.2019 को व्हाट्सएप पर) सूचित किया था कि वह अपने पूर्व प्रेमी सुहान मुखर्जी पर सक्रिय रूप से नजर रख रही थी क्योंकि उसे उस पर एक जर्मन महिला के साथ संबंध होने का संदेह था। यह महिला एक बड़ी सोशल मीडिया कंपनी की वरिष्ठ अधिकारी है।
महुआ मोइत्रा पर क्या हैं आरोप
देहाद्राई ने शिकायत में कुछ चैट के स्क्रीनशॉट और एक कथित सीडीआर सूची संलग्न करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि मोइत्रा के पास बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मदद से उसके पूर्व प्रेमी का पूरी सीडीआर हिस्ट्री थी, जिसमें उसे उन लोगों के बारे में जानकारी थी जो उसके पूर्व प्रेमी के संपर्क में थे। इसमें दिन के 24 घंटे उनके फोन के सटीक लोकेशन की भी जानकारी थी। देहाद्राई ने जान को खतरा जताते हुए कहा कि उनके पास यह मानने के बड़े मजबूत कारण हैं कि मोइत्रा उन पर अवैध निगरानी रखने के लिए बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर रही थीं।
महुआ ने उड़ाया मजाक
इन ताजा आरोपों और सीबीआई जांच की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि मैं गृह मंत्रालय से आग्रह करती हूं कि भारत के सभी एक्स बॉयफ्रेंड्स की शिकायतों की जांच के लिए विशेष सीबीआई निदेशक नियुक्त किया जाए1 इस शिकायत पर सभी पीपिंग टॉम्स सीसीडी के शहंशाह को देखकर खुशी हुई। उन्होंने गुजरात में अपने साहब की सुरक्षा के लिए अपने निगरानी कौशल को निखारा. इसकी तह तक भी जा सकते हैं. शुभकामनाएं।’