Maihar Bus Accident: सतना बस हादसे में जौनपुर के मासूम समेत 6 लोगों की मौत, नागपुर जा रहे थे लोग
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ। हादसे में नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। इसमें जौनपुर के एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हुई है। वहीं, जौनपुर के छह लोग घायल हो गए। घायलों के परिजन रात में ही जौनपुर से सतना रवाना हो गए।
पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार रात करीब 10:30 बजे सतना जिले के नादन देहात थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। एक स्लीपर कोच बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी।
नादन देहात क्षेत्र में एक ढाबे के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना के समय 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे में जौनपुर के बक्सा क्षेत्र के कौली गांव निवासी अजय साहू के तीन वर्षीय पुत्र देवांश की मौत हो गई, जबकि अजय और उनकी पत्नी गीता घायल हो गए।
इसके अलावा खुटहन थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी राजू उर्फ प्रांजल विश्वकर्मा (16) पुत्र जितेंद्र और मछलीशहर के अंबिका प्रसाद (55) की मौत हो गई है। जबकि सरिता (32) पत्नी प्रदीप यादव, रेखा गुप्ता (45) पली संतोष गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता पुत्र रामदेव गुप्ता, गीता साहू (28) पत्नी राजेश साहू, आरुही साहू (5) पुत्री राजेश साहू, आरुषी साहू (06) पुत्री राजेश साहू घायल हैं। घायलों का नजदीकी सीएचसी में इलाज चल रहा है।
सतना सड़क हादसे में मृत किशोर प्रांजल विश्वकर्मा बदलापुर क्षेत्र के गौरा गांव का निवासी था। वह अपनी बुआ के घर महाराष्ट्र के नागपुर जा रहा था। वहीं, कोतवाली क्षेत्र के कौराहा गांव निवासी अंबिका प्रसाद गुप्ता (55) पुत्र मोतीलाल नागपुर में दाना भूजकर अपना और पत्नी का भरण पोषण करते थे।
जाने- क्या है हादसे का कारण
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के मुताबिक बस की रफ्तार तेज होने के कारण ही हादसा हुआ। बस की फिटनेस, बीमा और रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज सही पाए गए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई। फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी और गैस कटर की मदद ली गई।
रेस्क्यू देर रात करीब दो बजे तक चला। घायलों में से चार को अमरपाटन, सात को मैहर सिविल अस्पताल और आठ लोगों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि मृतकों के स्वजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
जेसीबी की मदद और गैस कटर से बस काटकर निकाले यात्री
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह पिचक गई। कई यात्री बस में ही फंस गए। रेस्क्यू में जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। गैस कटर से बस का दरवाजा काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन