गाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई मिनी बस; 5 लोग जिंदा जले

गाजीपुर, BNM News: गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ। मरहद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर चलती बस में आग लग गई। जिसमें 5 लोगों के जिंदा जलकर मौत की सूचना है। 10 लोग बुरी तरह घायल हो गए बस मऊ के खिरिहा खाजा से बारात लेकर महाहर धाम जा रही थी। महाहर पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही चलती बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। किसी को कुछ पता ही नहीं चला कि बस में आग बस लग गई। कुछ ही सेकेंडो में बस आग का गोला बन गई। किसी को बस से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। शव बुरी तरह जल गए थे। बस भी जलकर खाक हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने भी बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की लपटों के बीच कोई बस के नजदीक नहीं जा पाया।

मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। मौके पर गुस्साए लोग पथराव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई है देखा जा रहा है। कितने लोगों की मौत हुई है। अभी यह बता पाना मुश्किल है।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है। पता चला है कि बस सीएनजी थी।जानकारी के मुताबिक, बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस कच्चे रास्ते से आ रही थी। बस में 38 लोग सवार थे।

सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने मंत्री को घटनास्थल पर भेजा

गाजीपुर बस हादसे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि हादसा दुखद है। जैसे ही मुख्यमंत्री को पता चला उन्होंने हमें घटनास्थल पर भेजा। पीड़ितों के परिजनों से भी मैंने मुलाकात की है। सरकार की प्राथमिकता है कि घायल लोगों की जान किसी भी कीमत में बचाई जाए। सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं। 5 लोगों का दुखद देहांत हुआ है। 10 लोग घायल हैं जिनमें से 4 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई…निश्चित तौर पर अगर किसी की लापरवाही से घटना घटी है तो सरकार कार्रवाई करेगी।”

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार बिहार के छह लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

You may have missed