हरियाणा में दशहरे पर बड़ा हादसा: कैथल में नहर में गिरी बेकाबू कार, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

haryana kaithal accident

नरेन्द्र सहारण, कैथलः  कैथल में दशहरे के दिन बड़ा हादसा सामने आया है जहां मुंदडी नहर में एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 8 की मौत हो गई। घटना सुबह 10 बजे के करीब की बताई जा रही है।

मृतकों की संख्या 8 है, जिनमें से सात की डेड बॉडी मिल गई है। एक 15 वर्षीय बच्ची का शव अभी नहीं मिला है, जो नहर में ही बताया जा रहा है। वहीं गाड़ी को चला रहा ड्राइवर फिलहाल बच गया हैं जिसका कुंडली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार 9 सदस्य सुबह कैथल के गांव गुहना में गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे, जो घर से सुबह साढ़े 8 बजे के करीब निकले थे।

नहर से कार को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि पुंडरी के गांव डीग से एक परिवार अपने अल्टो गाड़ी में कैथल की तरफ आ रहा था तभी कार का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण गाड़ी नहर में जा गिरी, जिसके अंदर तीन बच्चे और तीन महिला सहित एक पुरुष सहित कुल सात लोग थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

नहर में लड़की का शव तलाशते ग्रामीण।

10-15 मिनट में कार को बाहर निकाला

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप शर्मा ने ताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी में सवार लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। करीब 10-15 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।
उस समय 2 लोग जीवित थे। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी भी मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। हमने अपने हाथों से बच्चों के शव गाड़ी से बाहर निकाले हैं। घटना से गांववाले काफी दुखी हैं।

पीएम मोदी और सीएम सैनी ने जताया दुख

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘हरियाणा के कैथल में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव मदद में जुटा है।’

यह भी पढ़ेंः करनाल में भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे दोनों

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed