हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IAS-65 HCS अधिकारियों के तबादले, कैथल के एसपी बने राजेश कालिया, देखें पूरी लिस्ट

नरेन्द्र सहारण, चडीगढ़ । हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सरकार ने 86 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 21 आईएएस और 65 एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने शुक्रवार को डीसी, एडीसी, एसपी और एसडीएम का तबादला कर दिया। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य को आईजी प्रशासनिक और आईजी कानून व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। काफी दिनों से आईजी लॉ एंड ऑर्डर का पद खाली थी। राकेश कुमार आर्य की जगह अंडर ट्रांसफर चल रहे ओपी नरवाल को फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त लगाया है। वहीं, पीटीसी सुनारिया में आईजी ओपी नरवाल को फरीदाबाद पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में गृह सचिव अनुराग रस्तोगी ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार सिरसा के एडीसी डॉ. विवेक भारती को कैथल का डीसी नियुक्त किया गया है। चरखी दादरी के एडीसी डॉ. जैनेंद्र सिंह छिल्लर को पानीपत का डीएमसी और नगर निगम कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सुशील कुमार-। को कैथल में जिला परिषद सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।आदेश के अनुसार एडीसी सी जया श्रद्धा का भी स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर दीपक बाबुल कारवा नए एडीसी होंगे। दीपक बाबुल अभी तक महेंद्रगढ़ में तैनात थे। एसडीएम ब्रह्मप्रकाश के स्थान पर अब अजय सिंह नए एसडीएम होंगे। इसी क्रम में बतौर संपदा अधिकारी एचएसपी वकील अहमद को तैनाती मिली है। इसी प्रकार एसपी उपासना का भी तबादला हो गया है। उनकी जगह रेलवे के एसपी राजेश कालिया बतौर नए एसपी कैथल में पदभार संभालेंगे। उपासना को आरटीसी भौंडसी की एसपी बनाया गया है।

12 आईपीएस का भी तबादला

 

एसपी सिक्योरिटी सीआईडी लोकेंद्र सिंह को एसपी पानीपत, एसपी एसटीएफ-2 और गुरुग्राम क्राइम डीसीपी नरेंद्र बिजराणिया को एसपी भिवानी, एसपी भिवानी वरुण सिंगला को एसपी कुरुक्षेत्र नियुक्त किया गया है।  कुरूक्षेत्र में तैनात एसपी जशनदीप सिंह को केंद्रीय डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया गया है। डीआईजी सुरेंद्र पाल को डीआईजी एचपीए मधुबन, एसपी एससीआरबी निकिता गहलोत को एसपी टेलीकाम का अतिरिक्त प्रभार, एसपी एससीबी हेडक्वार्टर नितिश अग्रवाल को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम, एसपी पानीपत अजीत सिंह शेखावत को एसपी सिक्योरिटी-1 सीआईडी हेडक्वार्टर एवं अतिरिक्त प्रभारी कामांडेंट-1 बटालियन एचपीए अंबाला सिटी, एसपी कैथल उपासना को एसपी आरटीसी भोंडसी, एसपी सीआईडी हेडक्वार्टर एचपीएस जितेंद्र गहलोत को एसपी महिला सुरक्षा हेडक्वार्टर का अतिरिक्त प्रभार, डीएसपी हांसी विनोद शंकर को डीएसपी रेवाड़ी और एसीपी झज्जर संजय कुमार को डीएसपी हांसी नियुक्त किया गया है।

तहसीलदार-नायब तहसीलदार के हुए तबादले

 

सरकार ने 30 तहसीलदारों को भी ट्रांसफर किया है। वहीं 15 नए तहसीलदारों को पोस्टिंग दी है। इसके अलावा 76 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। डीआरओ कैथल चंद्रमोहन को पूंडरी, डीआरओ फतेहाबाद श्याम लाल को फतेहाबाद, डीआरओ अंबाला तरुण साहोता को बराड़ा, डीआरओ भिवानी सुरेश कुमार को बवानीखेड़ा, डीआरओ हिसार मनबीर सिंह को बास, डीआरओ झज्जर प्रमोद चहल को झज्जर, डीआरओ जींद राजकुमार को सफीदों, डीआरओ करनाल मनीष यादव को असंध, डीआरओ महेंद्रगढ़ राजेश कुमार को नारनौल, डीआरओ नूंह जोगेंद्र शर्मा को नूंह, डीआरओ पंचकूला डॉ. कुलदीप सिंह को पंचकूला, डीआरओ पानीपत रणविजय सुल्तानिया को बापौली, डीआरओ रोहतक कनब लाकरा को सांपला, डीआरओ सोनीपत हरिओम अत्री को सोनीपत, डीआरओ यमुनानगर विकास सिंह को जगाधरी तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

जेजेपी और आप उठाए सवाल

जननायक जनता पार्टी ने अधिकारियों के तबादलों पर कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद ये तबादले कैसे हो रहे हैं? आदर्श आचार संहिता में हर तबादले, हर फैसले को चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होती है।

चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने भी प्रशासनिक तबादलों पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रही है।

चुनाव की घोषणा के बाद भी सरकार ने 86 अधिकारियों का तबादला कैसे कर दिया? क्या चुनाव आयोग मूकदर्शक बनकर भाजपा की इस मनमानी को देखता रहे? चुनाव को बेईमानी से शुरू करके भाजपा ने दिखा दिया है कि वह जनता का समर्थन खो चुकी है और सिस्टम के बल पर चुनाव में बनी रहना चाहती है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed