राज्यसभा के लिए ममता बनर्जी ने चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की, पत्रकार सागिरका घोष का भी नाम शामिल

Sagarika Ghosh

कोलकाता, BNM News: तृणमूल नेतृत्व ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी। रविवार को तृणमूल के एक्स हैंडल पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन विधानसभा में दाखिल कर सकते हैं।

सिर्फ नदीमुल हक को ही दोबारा दिया टिकट

तीन पुराने राज्यसभा सांसदों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। सिर्फ नदीमुल हक को ही उम्मीदवार सूची में शामिल किया गया है। इसके साथ ही वह तृणमूल के टिकट पर तीसरी बार राज्यसभा जाएंगे। अन्य तीन उम्मीदवारों में पूर्व राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव, पूर्व लोकसभा सांसद मतुआ महासंघ की प्रमुख ममता बाला ठाकुर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्रकार पत्नी सागरिका घोष हैं। पत्रकार सागरिका घोष एक बार फिर राष्ट्रीय मीडिया में जाना पहचाना नाम हैं। वह पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं। राष्ट्रीय मीडिया के ऐसे पत्रकार को राज्यसभा में मनोनीत कर तृणमूल ने चौंका दिया है। तीसरी बार राज्यसभा जा रहे नदीमुल भी कोलकाता से प्रकाशित एक उर्दू दैनिक समाचार पत्र के मालिक और संपादक भी हैं।

इन्हें नहीं दिया टिकट

दक्षिण 24 परगना जिला (सदर) के तृणमूल अध्यक्ष सुभाशीष चक्रवर्ती, अबीररंजन विश्वास और डाक्टर शांतनु सेन उन पुराने लोगों में से थे, जिन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं किया गया। इस बार  चुनाव में चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत तय है।

मतुआ समुदाय से भी नाम किया शामिल

बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा चुनाव से पहले मतुआ समुदाय के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाने की घोषणा की और रविवार को उन्होंने मतुआ समुदाय की एक गुट की प्रमुख व तृणमूल नेता ममता बाला को राज्यसभा के लिए नामांकित करने की घोषणा कर दी। माना जा रहा है कि मतुआ वोट को ध्यान में रखकर ममता ने ऐसा किया है।

सुष्मिता देव का भी नाम शामिल

 

सुष्मिता फिर से तृणमूल से राज्यसभा सांसद बनीं। 2021 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के बाद, मानस भुइयां द्वारा खाली की गई राज्यसभा सीट से तृणमूल ने उन्हें टिकट दिया था। सुष्मिता ने डेढ़ साल तक संसद के उच्च सदन में भी अच्छा काम किया। लेकिन पिछले साल कार्यकाल खत्म होने पर ममता ने सुष्मिता को राज्यसभा नहीं भेजा। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक दिवंगत संतोषमोहन देब की बेटी सुष्मिता 2024 के लोकसभा चुनाव में असम के सिलचर से तृणमूल उम्मीदवार हो सकती हैं। लेकिन ठीक एक साल बाद ही तृणमूल नेता ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed