विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के साथ I.N.D.I.A. के लिए बुरी खबर, गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
कोलकाता, बीएनएम न्यूज। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पराजित होने पर आइएनडीआइए (I.N.D.I.A.) गठबंधन के दलों के बीच टकराहट बढ़ने के आसार हैं। लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन के भीतर संभावित सीट बंटवारे में कांग्रेस का जो अपर हैंड था, हार के बाद अब नहीं रहा। मोल-तोल करने की उसकी क्षमता भी बुरी तरह प्रभावित होगी। इस बीच गठबंधन के लिए बुरी खबर आ रही है। छह दिसंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की बैठक में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी।
छह को आइएनडीआइए की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह दिसंबर को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की बैठक बुलाने की बात कही है, लेकिन इस बैठक में तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो रही हैं। इसकी जानकारी रविवार को तृणमूल सूत्रों ने दी है। सूत्र के मुताबिक रविवार शाम तक उन्हें बैठक के बारे में सूचित करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से फोन नहीं आया था। वहीं ममता का छह दिसंबर को उत्तर बंगाल जाने का कार्यक्रम है। उनका 12 तारीख को लौटने का कार्यक्रम है। यानी छह से 12 दिसंबर तक आइएनडीआइए की बैठक में ममता का रहना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में ममता तृणमूल की ओर से किसी को भेजेंगी या नहीं, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह ज्ञात नहीं हुआ है कि आइएनडीआइए के अन्य साझेदारों में से कौन बैठक में जाने के लिए सहमत हुआ है। बताते चलें कि आइएनडीआइए की एक समन्वय समिति बनाई गई थी। इसके सदस्यों में से एक तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी हैं।