ममता बनर्जी को वाराणसी से पीएम मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की चुनौती, जानें किसने साधा निशाना

कोलकाता, BNM News। Loksabha Election 2023।  लोकसभा चुनाव से पहले प्रमुख नेता कहां स लड़ेंगे, इसके लिए दावेदारी ठोकी जा रही है। कभी कहा जाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी की फूलपुर से लड़ेंगे या किसी अन्य सीट पर दावेदारी ठोकी जाती है। अब इंडिया गठबंधन की ओर प्रयास चल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी से किसी प्रमुख नेता को लड़ाया जाए। इसकी चर्चा दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में चर्चा हुई। अब बंगाल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर दम है तो ममता बनर्जी वाराणसी में पीएम मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़कर दिखाएं। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि वाराणसी से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव में उतारो लेकिन ममता खुद क्यों पीएम मोदी के विरुद्ध चुनाव नहीं लड़तीं?’ भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: Bengal BJP: महिला नेतृत्व पर फोकस के साथ बंगाल भाजपा में बड़ा फेरबदल, जानें किस- किस को मिली जिम्मेदारी

आप क्या करेंगे अधीर रंजन जी

उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस का अब बंगाल में कोई अस्तित्व नहीं बचा है। तृणमूल की विचारधारा है चोरी करना और परिवारवाद को बढ़ाना। इनके बीच एक ही बात समान हैं, वह है चोरी करना।’ पाल ने सवाल किया कि ‘तृणमूल की हिंसा में कांग्रेस के कार्यकर्ता मारे गए हैं। गठबंधन होने पर कांग्रेस जनता को क्या जवाब देगी? इनका यही दोहरा मानदंड है। गठबंधन का नाम ममता बनर्जी रख रही हैं, पीएम का चेहरा कौन होगा, ये भी ममता बता रही हैं। सीटों का बंटवारा 31 तारीख तक करना है, ये बात भी ममता कहेंगी तो आप क्या करेंगे अधीर रंजन जी? आप सिर्फ चिल्लाएंगे। बंगाल के लोगों को आपकी असलियत का अब पता चल गया है।’

You may have missed