बकाए के भुगतान के लिए केंद्र के खिलाफ आज से धरना शुरू करेंगी ममता बनर्जी
कोलकाता, BNM News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मनरेगा सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं के बकाए के भुगतान की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार से कोलकाता में एक बार फिर 48 घंटे का धरना शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नदिया जिले में सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता के मेयो रोड इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास यह धरना व विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि दोपहर एक बजे से यह धरना शुरू होगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है।
प्रभावित लोगों से भी धरने में भाग लेने का आग्रह
ममता ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि अगर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एक फरवरी तक राज्य का बकाया नहीं चुकाती है तो वह दो फरवरी से कोलकाता में धरने पर बैठेंगी। ममता ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और धन का भुगतान न होने से प्रभावित लोगों से भी धरने में भाग लेने का आग्रह किया। ममता ने इसके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी जिलों में भी धरना देने की अपील की है। केंद्र पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि मैं जानती हूं कि आंदोलन के माध्यम से अपने हक को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। मैं सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से धरने में भाग लेने का आग्रह करती हूं।
बंगाल का सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई) सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं के लिए राज्य का सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। बता दें कि केंद्रीय बकाए की मांग को लेकर ममता ने पिछले साल 29- 30 मार्च को भी दो दिनों तक कोलकाता के रेड रोड पर आंबेडकर मूर्ति के सामने धरना दिया था। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने दिल्ली में भी दो दिनों तक धरना दिया था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन