Manali Traffic Jam: मनाली, कुल्लू और मंडी में भारी ट्रैफिक जाम, होटल फुल; शिमला में नया ट्रैफिक प्लान लागू

शिमला, BNM News। Manali Traffic Jam: हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए काफी संख्या पर्यटक बढ़ गए हैं। स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि मनाली में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस समय शिमला के होटलों में 80 और मनाली के होटलों में 75 प्रतिशत तक आक्यूपेंसी हैं। तीन दिन में दूसरे राज्यों से साढ़े चार हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे। इससे मनाली, कुल्लू और मंडी में कई घंटे जाम लग रहा। रविवार दोपहर में स्थिति कुछ ऐसी हो गई है कि मनाली के पहले से ही कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। शाम तक जाम से निजात नहीं मिल पाई. सोलंगनाला से पलचान तक केवल गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आई। ट्रैफिक जाम कब तक खुलेगा कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

मनाली से अटल टनल तक चार घंटे ट्रैफिक जाम

बीती रात को मंडी के पंडोह में पर्यटक दो घंटे जाम में फंसे रहे। जिन पर्यटकों ने मनाली में बुकिंग करवाई थी, वे मनाली नहीं पहुंच पाए और उन्हें कुल्लू के होटलों में रुकना पड़ा।मनाली से अटल टनल की दूरी करीब 25 किलोमीटर है, आमतौर पर मनाली से अटल टनल तक पहुंचने में 45 मिनट लगते हैं, लेकिन रविवार को जाम के चलते यह सफर तय करने में तीन से चार घंटे लगे। लाहुल स्पीति के सिस्सू की ओर गए पर्यटकों को वापसी में इसी मार्ग को तय करने में छह से सात घंटे लगे। पर्यटक वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी परेशानी हुई। बता दें कि 24 घंटे के भीतर अटल टनल रोहतांग से 12701 पर्यटक वाहन आर-पार हुए हैं। पर्यटक वाहनों की आमद तीन दिन में तीन गुना तक बढ़ी है।

शिमला में हर पर्यटक वाहन को आठ से दस मिनट रोका जाएगा

यही कारण है कि शिमला शहर में रविवार से नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले पर्यटक वाहन शोघी और तारादेवी में रोके जाएंगे। शिमला शहर में जाम न होने की स्थिति में ही इन्हें आगे भेजा जाएगा। इससे हर पर्यटक वाहन को आठ से दस मिनट रोका जाएगा। लाहुल-स्पीति व कुल्लू के पर्यटन स्थलों में एक दिन पहले हुए हिमपात के बाद पर्यटन कारोबार में तेजी की उम्मीद है।

तीन दिन की छुट्टी, हिमाचल पहुंचे लोग

दरअसल, सोमवार को क्रिसमस है। उससे पहले शनिवार और रविवार की छुट्टी पड़ गई। ऐसे में एक साथ तीन की दिन की छुट्टी को देखते हुए लोग हिमाचल प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं। अब जैसे-जैसे पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे ट्रैफिक जाम बढ़ते जा रहा है. हिमाचल में कुल्लू, मनाली और शिमला मुख्य टूरिस्ट प्लेस हैं। इन तीनों जगह पर फिलहाल खचाखच लोगों की भीड़ है।

पिछले दो दिनों में बढ़ गई भीड़

मनाली में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली है। खासकर सुबह और शाम को स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पर्यटकों के बढ़ते तादाद की वजह से मनाली और कुल्लू में होटल पहले से ही बुक हैं।

 

You may have missed